Manoj Kumar के अंतिम संस्कार में सलीम खान को अमिताभ बच्चन ने लगाया गले, उनका हाथ भी थामा, वीडियो देखें

By रेनू तिवारी | Apr 05, 2025

भारतीय सिनेमा में अपनी गहरी देशभक्ति वाली भूमिकाओं के लिए 'भारत कुमार' की उपाधि पाने वाले दिग्गज अभिनेता और फिल्म निर्माता मनोज कुमार का शनिवार को मुंबई में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया। 87 वर्षीय अभिनेता का शुक्रवार को कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में उम्र संबंधी बीमारियों के कारण निधन हो गया।

 

इसे भी पढ़ें: बाहुबली के लेखक V Vijayendra Prasad से मिले Salman Khan, क्या यह मुलाकात बजरंगी भाईजान 2 के लिए है?


शनिवार, 5 अप्रैल को मनोज कुमार के अंतिम संस्कार में इंडस्ट्री के ये दिग्गज अमिताभ बच्चन और सलीम खान एक-दूसरे से मिले। सलीम खान की काफी उम्र हो चुकी है। वह किसी सहारे से ही चल पाते हैं।  आसे में जब सभी सितारें श्मशान घाट से बाहर निकल रहे थे तो देखा गया कि सलीम खान से अमिताभ बच्चन की मुलाकात हुई। अमिताभ बच्चन और सलीम खान को इस दौरान एक दूसरे को गले लगाते देखा गया। वहीं अमिताभ बच्चन ने सलीम खान को सहारा भी दिया। सोशल मीडिया पर अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

इसे भी पढ़ें: जब पिता Salim Khan ने छह महीने तक बड़े बेटे Salman Khan से नहीं की थी बात, सुपरस्टार को दी अपनी सलाह को किया याद


वीडियो में देखा जा सकता है कि अंतिम संस्कार स्थल से बाहर निकलते समय बिग बी ने सलीम खान को देखा, जो मनोज कुमार को विदाई देकर जा रहे थे। उन्होंने उनका अभिवादन करने के लिए रुक गए। बच्चन खान की ओर बढ़े, उनका हाथ थामा और कुछ सेकंड के लिए उनसे बात की। फिर उन्होंने गर्मजोशी से गले लगाकर उनका अभिवादन किया, उनसे कुछ मिनट और बात की और फिर अपनी कार की ओर बढ़े।


बीते ज़माने में सलीम खान और जावेद अख्तर की चतुराईपूर्ण और शानदार पटकथा लेखन ने अमिताभ बच्चन को बॉलीवुड के ‘एंग्री यंग मैन’ के रूप में स्थापित करने में मदद की। प्राइम वीडियो के एंग्री यंग मैन में दोनों दिग्गजों ने इसी तरह की खूबसूरत कहानियाँ साझा कीं। यह 4-एपिसोड की प्राइम वीडियो डॉक्यू-सीरीज़ है, जो सलीम-जावेद के शानदार जीवन पर आधारित है।


प्रमुख खबरें

Messi event controversy के बाद बंगाल में खेल मंत्रालय की कमान संभालेंगी ममता बनर्जी

IPL 2026 नीलामी: यूपी के प्रशांत वीर पर CSK ने लगाया 14.20 करोड़ का बड़ा दांव

IPL 2026 नीलामी: कैमरन ग्रीन बने सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी, KKR ने लगाए 25.20 करोड़

इंडसइंड बैंक में HDFC समूह की एंट्री, भारतीय रिज़र्व बैंक से 9.5% हिस्सेदारी की मंजूरी