स्कूल के Annual Day पर Aaradhya Bachchan की बेहतरीन अदाकारी, Amitabh Bachchan ने पौती की जमकर की तारीफ

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 17, 2023

मुंबई। स्कूल के वार्षिक दिवस समारोह में अपनी पोती आराध्या बच्चन के प्रदर्शन से गदगद बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन ने कहा है कि यह उनके लिए गर्व का क्षण है। उन्होंने कहा कि मंच पर आराध्या का प्रदर्शन बेहद स्वाभाविक था। अमिताभ बच्चन शुक्रवार को धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में आराध्या के माता-पिता अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय बच्चन के साथ कार्यक्रम में शामिल हुए थे। अपने ब्लॉग पर 81 वर्षीय अमिताभ ने लिखा कि वह आराध्या के प्रदर्शन से बहुत प्रभावित हुए हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Fangirl Moment... फ्लाइट अटेंडेंट की शर्ट पर Bobby Deol ने दिया ऑटोग्राफ, Video सोशल मीडिया पर Viral


उन्होंने शनिवार को लिखा, ‘‘आराध्या के स्कूल कॉन्सर्ट में थोड़ा व्यस्त था। उसने कितना जबरदस्त प्रदर्शन किया। वह हम सभी के लिए गर्व का पल रहा। मंच पर वह छोटी बच्ची कितनी स्वाभाविक थी। खैर, वह अब इतनी छोटी नहीं रही।’’ इससे पहले उन्होंने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया था, ‘‘संतान की उपलब्धियों पर गर्व और खुशी।’’ सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो के अनुसार, 12 वर्षीय आराध्या ने 2015 की फिल्म ‘‘डिसेंडेंट्स’’ के गाने ‘‘एविल लाइक मी’’ पर प्रदर्शन किया था। ऐश्वर्या (50) को भी अपनी बेटी के प्रदर्शन को रिकॉर्ड करते समय आराध्या के लिए उत्साहित होते हुए देखा गया।

प्रमुख खबरें

जल जीवन मिशन के लिए जम्मू-कश्मीर को जल्द मिले लंबित फंड: सीएम की जल शक्ति मंत्री से मुलाक़ात

पश्चिम बंगाल में चुनावी गर्माहट तेज! PM मोदी का कोलकाता आगमन, राष्ट्रीय परियोजनाओं का उद्घाटन व जनसभा का सिलसिला

Yes Milord: भारत की अखंडता के लिए चुनौती, सिर तन से जुदा पर कोर्ट का ऑर्डर आ गया

यात्री की चीखें, पायलट का गुस्सा! दिल्ली एयरपोर्ट पर मारपीट, एयर इंडिया एक्सप्रेस ने पायलट को किया गया सस्पेंड