Fangirl Moment... फ्लाइट अटेंडेंट की शर्ट पर Bobby Deol ने दिया ऑटोग्राफ, Video सोशल मीडिया पर Viral

Bobby Deol
Instagram
एकता । Dec 17 2023 3:57PM

फ्लाइट अटेंडेंट गीता छेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में, बॉबी देओल को उनकी शर्ट पर साइन करते देखा जा सकता है। गीता ने इस वीडियो को एनिमल के हिट गाने 'अर्जन वैल्ली' के साथ शेयर किया है।

फिल्म एनिमल की अपार सफलता ने अभिनेता बॉबी देओल को उनके करियर के शिकार पर पहुंचा दिया है। पिछले दो हफ्तों से बॉलीवुड गलियारों समेत पूरे देशभर में 'लार्ड बॉबी' का नाम गूंज रहा है। अभिनेता जहाँ भी जा रहे हैं, फैंस में उनके साथ सेल्फी लेने की होड़ लग रही है। इन सब के बीच अभिनेता का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में, अभिनेता एक फ्लाइट अटेंडेंट की शर्ट पर अपना ऑटोग्राफ देते नजर आ रहे हैं। बॉबी का ये ऑटोग्राफ वाला वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया है।

इसे भी पढ़ें: Bigg Boss 17 Updates । Ayesha Khan और Munawar Faruqui का हुआ आमना-सामना, घर से एलिमिनेट हुई Khanzaadi

फ्लाइट अटेंडेंट गीता छेत्री ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर ये वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में, बॉबी देओल को उनकी शर्ट पर साइन करते देखा जा सकता है। गीता ने इस वीडियो को एनिमल के हिट गाने 'अर्जन वैल्ली' के साथ शेयर किया है। इसके कैप्शन में फ्लाइट अटेंडेंट ने लिखा, 'बॉबी देओल साइन कर रहे हैं। इस वीडियो में रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना भी नजर आ रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: अभिनेता Saurav Das ने लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड Darshana Banik से रचाई शादी, यहां देखें कपल की खूबसूरत तस्वीरें

गीता छेत्री ने इससे पहले रणबीर कपूर और रश्मिका मंदाना के साथ भी वीडियो शेयर किए हुए हैं। बॉबी देओल की ही तरह रणबीर और रश्मिका भी गीता की शर्ट पर साइन करते नजर आ रहे हैं। बता दें, 15 दिनों में 'एनिमल' ने दुनिया भर के बॉक्स ऑफिस पर 796.00 करोड़ रुपये कर ली थी। शनिवार के आंकड़े जोड़ने के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि फिल्म वैश्विक स्तर पर 800 करोड़ रुपये को पार कर जाएगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़