Pune Airport पर Delhi-IndiGo Flight में बम की खबर से हड़कंप, जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस

By रेनू तिवारी | Jan 23, 2026

दिल्ली से पुणे आ रही इंडिगो की उड़ान संख्या 6E-2608 में बृहस्पतिवार शाम बम होने की सूचना मिलने से हवाई अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, सुरक्षा एजेंसियों द्वारा गहन जांच किए जाने के बाद विमान में कोई भी संदिग्ध वस्तु नहीं मिली, जिसके बाद अधिकारियों ने इसे 'होक्स कॉल' (झूठी अफवाह) करार दिया।

पुणे एयरपोर्ट पर दिल्ली-इंडिगो की उड़ान में बम की खबर से हड़कंप 

अधिकारियों के मुताबिक विमान की जांच करने पर कुछ भी संदिग्ध नहीं मिला। एक अधिकारी ने कहा, ‘‘विमान को रात 8:40 बजे पहुंचना था, लेकिन वह रात 9:24 बजे उतरा और रात 9:27 बजे बे नंबर तीन पर पार्क किया गया। इसके बाद, हवाई यातायात नियंत्रक (एटीसी) ने बम की धमकी की जानकारी एप्रन कंट्रोल को दी। फिर विमान को आइसोलेशन बे में ले जाया गया।

 

इसे भी पढ़ें: Manchester City का बड़ा कदम, बोडो यात्रा करने वाले फैंस को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे

 

एप्रन कंट्रोल ने तुरंत सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क किया और बम धमकी मूल्यांकन समिति (बीटीएसी) की बैठक बुलाई गई।’’ अधिकारी ने बताया कि मूल्यांकन के बाद बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (बीडीडीएस) द्वारा विमान की पूरी तरह से जांच की गई। विमान की जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।

 जांच के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने ली राहत की सांस

अधिकारी ने बताया कि सभी प्रक्रियाओं के पूरा होने पर विमान को मंजूरी दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए छोड़ दिया गया। इंडिगो ने एक बयान में कहा कि दिल्ली से पुणे जाने वाली इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई-2608 में लैंडिंग के तुरंत बादसुरक्षा खतरा देखा गया।

सुरक्षा एजेंसियों की मुस्तैदी

खतरे की गंभीरता को देखते हुए बम धमकी मूल्यांकन समिति (BTAC) की तत्काल बैठक बुलाई गई। इसके साथ ही बम पहचान एवं निरोधक दस्ते (BDDS) को विमान की जांच का जिम्मा सौंपा गया।

अधिकारियों ने बताया, "BDDS की टीम ने विमान के चप्पे-चप्पे की तलाशी ली। काफी देर तक चली इस सघन जांच में कुछ भी संदिग्ध नहीं पाया गया।" सभी सुरक्षा प्रक्रियाओं के पूरा होने के बाद विमान को 'क्लीयरेंस' दे दी गई और उसे सामान्य परिचालन के लिए वापस भेज दिया गया। 

प्रमुख खबरें

Pakistan के Quetta में प्रदर्शन कुचलने की कोशिश, Internet Shutdown, दर्जनों कर्मचारी गिरफ्तार

Karachi Mall Fire: मौत का आंकड़ा 67 पार, एक हफ्ते बाद भी मलबे में दबी हैं जिंदगियां, Rescue Operation जारी

Japan Election 2026: PM सना ताकाइची ने भंग की संसद, 8 फरवरी को वोटिंग

T20 World Cup 2026: भारत में नहीं खेलने पर अड़ा BCB, अब ICC की Dispute कमेटी में पहुंचा मामला