अनन्या पांडे ने शुरू की साउथ इंडियन सिनेमा की पारी, जानें नयी फिल्म की पूरी डिटेल

By रेनू तिवारी | Feb 20, 2020

 इन दिनों चंकी पांडे की बेटी अनन्या पांडे के सितारे बुलंदी पर हैं। अनन्या पांडे ने करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द इयर 2 से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। फिल्म तो नहीं चली लेकिन अनन्या पांडे को लोगो ने खूब पसंद किया। अनन्या पांडे की एक्टिंग लोगों को पसंद आयी और इसके बाद वह कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म 'पति पत्नी और वो' में लीड रोल में दिखीं। हाल ही में असम में हुए फिल्मफेयर अवार्ड के दौरान अनन्या पांडे को बेस्ट डेब्यू फीमेल एक्ट्रेस का अवॉर्ड दिया गया। 

इसे भी पढ़ें: फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई भयावह दुर्घटना से सदमें में कमल हसन

अनन्या पांडे अपनी तीसरी पारी साउथ इंडियन फिल्म से खेलने जा रही हैं। अनन्या पांडे साउथ के डायरेक्टर पुरी जगन्नाध की फिल्म करने जा रही हैं। फिल्म में अनन्या पांडे का लीड रोल होगा। फिल्म के सेट से सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी सामने आयी हैं। फिल्म की कहानी और थीम के बारे में अभी खुलासा नहीं किया गया है। बस जानकारी के अनुसार ये तय है कि पुरी जगन्नाध ने अनन्या पांडे को फिल्म में कास्ट किया है।

इसे भी पढ़ें: आर्टिकल 377 के हटने के बाद आयुष्मान खुराना लेकर आ रहे हैं गे लव स्टोरी

अनन्या पांडे की साउथ इंडियन फिल्म का नाम 'फाइटर' है। इस फिल्म को हिंदी और तेलुगू भाषा में रिलीज किया जाएगा। फिल्म में अनन्या पांडे को कास्ट करने की जानकारी खुद निर्देशक- निर्माता पुरी जगन्नाध ने ट्विटर पर दी।

 

उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरे हीरो @TheDeverakonda द्वारा निर्मित @karanjohar @Charmmeofficial @ apoorvamehta18 के साथ हमारे पैन इंडिया उपक्रम के लिए बोर्ड पर भव्य @ananyapandayy आपका स्वागत है

 

विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे ने पुरी जगन्नाध के ट्वीट पर धन्यवाद दिया और फारटर की नयी टीम जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू करेगी।

 

प्रमुख खबरें

तमिलनाडु में कांग्रेस और DMK में क्या लफड़ा हो गया? UP का जिक्र, कर्ज की फिक्र ने बढ़ाया सियासी पारा

Avatar Fire and Ash Collection | जेम्स कैमरन की अवतार 3 ने दुनिया भर में 750 मिलियन डॉलर का आंकड़ा पार किया, भारत में भी दमदार प्रदर्शन

UP Police Bharti 2026: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा का बदला नियम, निगेटिव मार्किंग समाप्त, जानिए क्या है नया अपडेट

Arbaaz Khan से तलाक पर मिली थी खूब आलोचना, पर खुद के फैसले पर कायम! Malaika Arora ने बताई जिंदगी की कड़वी सच्चाई