फिल्म ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई भयावह दुर्घटना से सदमें में कमल हसन

kamal-haasan-in-shock-due-to-horrific-accident-on-the-set-of-film-indian-2
[email protected] । Feb 20 2020 3:26PM

अभिनेता कमल हासन एवं प्रोडक्शन हाउस लाइका ने ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। वहीं हासन ने ट्वीट किया कि उन्होंने पहले भी कई हादसे देखे हैं लेकिन यह घटना बहुत ही डरावनी है जिसमें उन्होंने अपने तीन सहकर्मियों को खो दिया।

चेन्नई। अभिनेता कमल हासन एवं प्रोडक्शन हाउस लाइका ने ‘इंडियन 2’ के सेट पर हुई दुर्घटना में तीन लोगों की मौत पर शोक व्यक्त किया है। इस घटना में नौ अन्य लोग भी घायल हो गए हैं। 65 वर्षीय अभिनेता ने कहा कि उन्होंने पहले भी कई हादसे देखे हैं लेकिन यह हादसा बहुत दर्दनाक है।

इसे भी पढ़ें: आयुष्मान-जितेंद्र की लव स्टोरी देखनी है तो बुक कर ले शुभ मंगल ज्यादा सालधान की टिकट

लाइका निर्माण कंपनी ने ‘‘बेहद मेहनती’’ तकनीशियनों की मौत पर दुख प्रकट किया है। लाइका ने एक बयान में कहा कि इस हादसे में सहायक निर्देशक कृष्ण, कला सहायक चंद्रन और मधु की मौत हो गई। वहीं हासन ने ट्वीट किया कि उन्होंने पहले भी कई हादसे देखे हैं लेकिन यह घटना बहुत ही डरावनी है जिसमें उन्होंने अपने तीन सहकर्मियों को खो दिया।

इसे भी पढ़ें: फिल्म लव आजकल 2 की असफलता के कारण को सारा अली खान ने किया एक्सपोज़

उन्होंने कहा, ‘‘ मुझसे कहीं ज्यादा दुख उन परिवारों को है जिन्होंने अपनों को इस हादसे में खोया। मैं उन परिवारों के इस दुख में शामिल हूं।’’ फिल्म का सेट तैयार करने के काम में लगी क्रेन बुधवार को अचानक गिर गई थी जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ।

All the updates here:

अन्य न्यूज़