IND vs ENG टेस्ट सीरीज का हो गया आधिकारिक नामकरण, ट्रॉफी के साथ दिखे सचिन और एंडरनसन

By Kusum | Jun 19, 2025

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का अनावरण हो गया है। भारत के दिग्गज  सचिन तेंदुलकर और इंग्लैंड के दिग्गज जेम्स एंडरसन ने इस ट्रॉफी का अनावरण किया। साथ ही बता दें कि, अब इस सीरीज का नाम पटौदी ट्रॉफी नहीं बल्कि तेंदुलकर-एंडरसन ट्रॉफी रखा गया है। वहीं पटौदी ट्रॉफी का नाम बीसीसीआई ने नहीं ईसीबी ने बदला है। 

 

भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली ये टेस्ट सीरीज को अब से हम एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी कहा जाएगा। इसके अलावा इस बात की भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है कि पटौदी परिवार की शान में इस ट्रॉफी को जीतने वाले कप्तान को पटौदी पदक दिया जाएगा।


एंडरसन- तेंदुलकर ट्रॉफी, इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड औरबीसीसीआई के बीच एक संयुक्त पहल है जो अब इंग्लैंड और भारत के बीच होने वाले सभी भविष्य की टेस्ट सीरीज का प्रतिनिधित्व करेगी। इससे पहले इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज पटौदी ट्रॉफी और भारत में टेस्ट सीरीज एंथनी डी मेलो ट्रॉफी के नाम से जानी जाती थी। हालांकि, अब दोनों ही देशों में सीरीज एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी होगी। 

 

प्रमुख खबरें

Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

दिल्ली की हवा फिर जहरीली: AQI 459 के साथ ‘सीवियर’ श्रेणी में पहुंचा प्रदूषण

नशा, न्यायिक सुधार और रोस्टर व्यवस्था पर मुख्य न्यायाधीश जस्टिस सूर्यकांत की बेबाक राय — जानिए क्या कहा?

Stanford की रिपोर्ट: AI में भारत की धाक, दुनिया में तीसरे पायदान पर, विकसित देशों को पछाड़ा