आंध्र प्रदेश में एक दिन में कोरोना के सर्वाधिक 37 मरीजों की मौत, 1,935 नये मामले

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 13, 2020

अमरावती। आंध्र प्रदेश में सोमवार को कोविड-19 से संक्रमित एक दिन में सर्वाधिक 37 मरीजों की मौत हो गई जिसके बाद राज्य में संक्रम‍ण से मरने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 365 हो गयी। इसके अलावा राज्य में संक्रमण के 1,935 नये मामले सामने आये, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 31,103 तक पहुंच गई। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी नवीनतम बुलेटिन में कहा गया कि सोमवार सुबह 10 बजे तक पिछले 24 घंटों में कुल 19,247 नमूनों की जांच की गई जिनमें से लगभग 10 प्रतिशत नमूनों में संक्रमण की पुष्टि हुई। राज्य में अब तक कुल मिलाकर 11,73,069 नमूनों की जांच की गई है जिनमें से 31,103 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। राज्य में संक्रमित होने की दर 2.65 प्रतिशत है। राज्य के अनंतपुरामु जिले में सर्वाधिक छह लोगों की मौत दर्ज की गई। कुरनूल, पूर्वी गोदावरी और पश्चिम गोदावरी जिलों में चार-चार मरीजों की मौत जबकि चित्तूर, गुंटूर, कृष्णा और प्रकाशम में तीन-तीन लोगों की मौत हुई। कडप्पा और एसपीएस नेल्लूर जिलों में दो-दो मौतें हुईं, जबकि उत्तर-तटीय आंध्र प्रदेश के श्रीकाकुलम, विजयनगरम और विशाखापत्तनम में एक-एक मरीजों की जान गई।

इसे भी पढ़ें: आंध्र प्रदेश में कोरोना के 1813 नये मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 27,235 हुई

दरअसल, इनमें से कुछ लोगों की मौत पहले ही हो गई थी लेकिन चिकित्सकों की समिति द्वारा इनका अनुमोदन लंबित था। समिति ने सोमवार के बुलेटिन में इन मौतों की घोषणा की। पिछले 24 घंटों में कुल 1,030 मरीजों को संक्रमणमुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। राज्य में अब तक कुल 16,464मरीज ठीक हो चुके हैं।

प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास