Android की Type-C Cable से iPhone होगा खराब? जानें इस Viral अफवाह का पूरा सच

By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 23, 2026

क्या आप भी अपने iPhone के चार्जिंग पोर्ट में एंड्रॉयड की टाइप सी केबल लगाएंगे, तो फोन के चार्जिंग पोर्ट का खराब होना तय है। इस तरह की अफवाहें आप ने काफी सुनी होगी, अक्सर इंस्टाग्राम पर ऐसी अफवाह आग की तरह वायरल होती रहती है। ऐसे में सभी एंड्रॉयड फोन की टाइप सी केबल को iPhone के साथ इस्तेमाल करने में झिझकते हैं। इस अफवाह के पीछे दावा किया जा रहा है  कि एंड्रॉयड टाइप सी केबल में मौजूद कनेक्टर्स, iPhone की टाइप सी केबल के कनेक्ट्स से अलग और संख्या में ज्यादा होते हैं। तो चलिए इन अफवाहों को विराम देने के लिए आपके सामने सारा सच लेकर आते हैं। 


ऐपल क्यों लाया था टाइप सी पोर्ट?


आपको बता दें कि, ऐपल ने  iPhone में टाइप सी पोर्ट अपनी मर्जी से नहीं बल्कि EU यानी यूरोपीय यूनियम के कड़े नियमों की वजह से लाया था। इसका मकसद सभी मोबाइल डिवाइस के लिए 'यूनिवर्सल चार्जिंग स्टैंडर्ड' सेट करना था ताकि इलेक्ट्रॉनिक वेस्ट कम हो और किसी भी टाइप सी केबल से iPhone को भी चार्ज किया जा सके। 


क्या है अलग-अलग कनेक्टर्स का चक्कर?


अब सवाल उठता है कि आखिर ऐपल और एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की टाइप सी केबल में मौजूद कनेक्टर्स अलग-अलग क्यों हैं? कनेक्टर्स में जो अंतर दिखाई देता है उसका मुख्य कारण तकनीकी रूप से पिन की बनावट और पावर सप्लाई के मानक होते हैं। सामान्य USB Type-C पोर्ट में कुल 24 पिन होती हैं,लेकिन हर केबल में सभी पिन सक्रिय होना जरूरी नहीं होता। साधारण चार्जिंग केबल और तेज डेटा ट्रांसफर करने वाली केबल में उपयोग होने वाली पिनों की संख्या अलग-अलग हो सकती है। वहीं,ऐपल अपनी केबल्स को अपने विशेष इकोसिस्टम और थंडरबोल्ट तकनीक के अनुसार डिजाइन करता है इसी वजह से उनकी केबल्स में पिन का लेआउट थोड़ा अलग दिखाई देता है।


लेकिन टाइप-सी का बेसिक स्ट्रक्चर यूनिवर्सल और सबके लिए एक सा होता है। कहने का मतलब है कि पोर्ट के अंदर की मुख्य पिन एक ही जगह होती है और iPhone हो या एंड्रॉयड कनेक्ट होते ही इसे चार्ज करना शुरु कर देती हैं।


क्या अफवाह सही थी या गलत?


जब अलग-अलग कनेक्टर्स दिखने की वजह जानने के बाद आप बेफिक्र होकर अपने iPhone के साथ किसी भी टाइप सी केबल को इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके यूज करने से आपके डेटा ट्रांसफर स्पीड कम या ज्यादा मिले लेकिन इसका आपके iPhone हेल्थ पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा। हर टाइप सी केबल में कुछ बेसिक पिन होती हैं, जो कि सभी टाइप सी केबल में एक सी होती है और इस कारण से वह किसी भी टाइप सी केबल से चार्ज होने वाले फोन को चार्ज कर सकती हैं।


किन बातों पर ध्यान देना है


जब आप iPhone के साथ किसी भी टाइप सी केबल का यूज करते हैं तो सिर्फ दो बातों का ध्यान रखें। पहला आप यदि डेटा ट्रांसफर करने के इरादे से केबल इस्तेमाल करने वाले हैं, तो आप उस फोन या डिवाइस के लिए बना खास केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह आपको किसी भी आम केबल से ज्यादा बेहतर स्पीड पर डेटा ट्रांसफर करने में मदद करेगी।


इसके अलावा यह ध्यान रखना जरूरी है कि केबल किसी भरोसेमंद ब्रैंड की और अच्छी गुणवत्ता वाली हो। iPhone को नुकसान एंड्रॉयड फोन की केबल से नहीं बल्कि सस्ती, नकली या घटिया क्वालिटी की केबल से हो सकता है। इसलिए किसी भी विश्वसनीय ब्रैंड की ओरिजनल टाइप-C केबल चाहे वह एंड्रॉयड फोन के साथ मिली हो उसे आप बिना किसी चिंता के अपने iPhone के साथ इस्तेमाल कर सकते हैं।

प्रमुख खबरें

गाजा बोर्ड ऑफ पीस की वैश्विक कशमकश

आखिर पहले की सरकारों ने नेताजी के पराक्रम को क्यों छिपाया? क्यों मोदी सारा सच सामने लाये?

वैश्विक स्तर पर युद्ध के बदलते स्वरूप

Kathua Encounter: सुरक्षाबलों का बड़ा एक्शन, पाकिस्तानी आतंकी उस्मान M4 राइफल के साथ ढेर