WhatsApp में एंड्रॉयड यूजर को मिलेंगे बेहतरीन फीचर, चैटिंग होगी अब और आसान

By निधि अविनाश | May 06, 2021

व्हाट्सएप अब एंड्रॉयड यूजर को चैट में ईमेज और वीडियो का प्रीव्यू देखने देगा। आपको बता दें कि फेसबुक के स्वामित्व वाले मैसेजिंग ऐप ने केवल iOS यूजर के लिए यह फीचर पेश किया था, लेकिन अब यह फीचर एंड्रॉइड यूजर के लिए भी उपलब्ध हो गया है। इस फीचर के मुताबिक अब एंड्रॉइड यूजर भी चैट में शेयर किए गए फोटो या विडियो को बिना टैप किए भी ओपन कर सकते है और उसे पूरा देख पाएंगे। इस फीचर के जरिए अब कोई भी शेयर की गई फोटो और वीडियो क्रॉप नहीं होगा।

इसके अलावा अब आप बड़ी स्क्रीन पर इसे खोलने के लिए ईमेज या  वीडियो पर टैप किए बिना चैट के माध्यम से स्क्रॉल कर सकते हैं। पहले एंड्रॉइड यूजर को चैट में शेयर की गई कोई भी तस्वीर और वीडियो को देखने के लिए यूजर को व्हाट्सएप को ओपन करना पड़ता था। जानकारी के मुताबिक, यह फीचर पहले से ही आईओएस यूजर्स को लिए उपलब्ध है। इस फीचर को लेकर WhatsApp ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट भी किया है। बता दें कि WhatsApp ने ट्वीट के साथ, एक छोटा सा वीडियो प्रीव्यू भी पेश किया है जिसमें दर्शकों को फीचर दिखाया गया है।बता दें कि व्हाट्सएप ने 2.21.71 अपडेट के साथ बड़े प्रीव्यू फीचर को पेश किया है। इस नए फीचर के लिए Android यूजर Google Play Store पर ऐप को अपडेट कर सकते हैं। 

प्रमुख खबरें

Defence Production Department में तैनात लेफ्टिनेंट कर्नल रिश्वतखोरी के मामले में गिरफ्तार

भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष Nitin Naveen दो दिवसीय दौरे पर Puducherry पहुंचे

Guwahati Airport के नये टर्मिनल के उद्घाटन के दौरान Prime Minister की मेजबानी कर खुशी हुई: Adani

Uttar Pradesh के पीलीभीत के नारायणपुर गांव में गोली लगने से एक अध्यापक की मौत