महाराष्ट्र के CM बनने से अनिल कपूर का इंकार, कहा- ‘मैं नायक ही ठीक हूं’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 04, 2019

पुणे। महाराष्ट्र में शिवसेना और बीजेपी के बीच गतिरोध के कारण सरकार बनाने में हो रही देरी के कारण तरह तरह की बातें निकल रहीं हैं और ऐसे में इंटरनेट पर एक शख्स ने मजाकिया ढंग से सुझाव दिया कि फिल्म ‘नायक’ के अपने किरदार की तरह अभिनेता अनिल कपूर को मुख्यमंत्री पद ग्रहण करना चाहिए।

हालांकि अभिनेता ने रविवार को कहा कि वह एक अभिनेता के रूप में अच्छे हैं, न कि राजनेता के रुप में। उन्होंने यहां एक समारोह में भाग लेने के बाद संवाददाताओं से कहा कि मैं अपने देश के लिए काम करने वाले किसी भी नेता को पसंद करता हूं।

इसे भी पढ़ें: बॉलीवुड के बादशाह बनने के बाद शाहरुख खान ने कहा- खोने के लिए कुछ नहीं है

ट्विटर पर एक प्रशंसक ने यह सुझाव दिया कि कपूर को महाराष्ट्र का अगला मुख्यमंत्री बनाया जाए। इस बारे में जब पूछा गया तो अभिनेता ने जवाब दिया कि वह ‘‘नायक’’ के रूप में अच्छे थे। 2001 में आई फिल्म में, एक टेलीविजन रिपोर्टर की भूमिका निभाने वाले कपूर एक दिन के लिए मुख्यमंत्री बनते हैं।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana