Haryana के विधानसभा चुनाव में लगातार 7वीं बार जीत दर्ज करने उतरेंगे शीर्ष बीजेपी नेताओं में शुमार Anil Vij

By Prabhasakshi News Desk | Sep 01, 2024

हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज की लोकप्रियता का मुकाम राष्ट्रीय स्तर के नेताओं से बहुत आगे है। राजनीति में कदम रखते हुए वह 1990 में हुए उपचुनाव में जीत दर्ज कर पहली बार विधायक चुने गए। अब हरियाणा के गृहमंत्री बनकर देशभर में नाम कमाया और आज देश के लोकप्रिय नेता बन गए हैं। प्रदेश के बेहद प्रभावशाली, दबंग, बेबाक और मुखर अंदाज वाले कैबिनेट मंत्री अनिल विज की वास्तविक विचारधारा- रोजमर्रा का जीवन और कार्यशैली किस तरह की है। शायद ही प्रदेश के बहुत अधिक लोग जानते होंगे। साधारण से आम परिवार में जन्में विज शुरू से ही बेहद सामाजिक,मिलनसार और यारों के यार विचारों से लबालब रहे हैं।


अनिल विज का जन्म 15 मार्च 1953 को हुआ था। कॉलेज में पढ़ने के दौरान ही वे राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की छात्र शाखा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में शामिल हो गए थे। 1970 में वे एबीवीपी के महासचिव बने। 1990 में पहली बार उप-चुनाव जीतकर वे विधायक बने थे। 1996 और 2000 में उन्होंने निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर चुनाव जीता। साल 2005 में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। इसके बाद साल 2009 में उन्होंने बीजेपी की टिकट पर अंबाला कैंट से चुनाव लड़ा औऱ जीत दर्ज की। फिर उन्होंने साल 2014 के चुनावों में भी जीत दर्ज की। वहीं 2019 में फिर उन्होंने अंबाला कैंट से जीता और मनोहर लाल खट्टर सरकार में गृह मंत्री बने। इसके साथ ही उनके पास स्वास्थ्य विभाग भी था। वे अभी तक 6 बार विधायक बन चुके हैं।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग