निशानेबाजी में अनीश ने रचा इतिहास, तेजस्विनी को भी स्वर्ण

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 13, 2018

ब्रिसबेन। महज पंद्रह बरस के भारतीय निशानेबाज अनीश भानवाला इतिहास रचते हुए राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाले देश के सबसे युवा खिलाड़ी बन गए जबकि अनुभवी तेजस्विनी सावंत ने भी पीला तमगा भारत की झोली में डाला। राष्ट्रमंडल खेलों में शानदार पदार्पण करने वाले अनीश ने पुरूषों की 25 मीटर रैपिड फायर पिस्टल में खेलों के रिकार्ड के साथ पीला तमगा जीता। हरियाणा के इस निशानेबाज ने फाइनल में राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाते हुए 30 स्कोर किया जिसमें पांच पांच की चार सीरिज शामिल थी। सावंत ने महिलाओं की 50 मीटर राइफल थ्री पोजिशन में खेलों का नया रिकार्ड बनाते हुए स्वर्ण पदक जीता जबकि अंजुम मुद्गल को रजत पदक मिला। भारत की श्रेयसी सिंह महिलाओं की ट्रैप स्पर्धा में पांचवें स्थान पर रही। श्रेयसी ने इससे पहले कल डबल ट्रैप में स्वर्ण पदक जीता था। सैतीस बरस की तेजस्विनी ने राष्ट्रमंडल खेलों का रिकार्ड बनाते हुए फाइनल में 457.9 स्कोर किया जबकि मुद्गल का स्कोर 455.7 रहा। इससे पहले रिकार्ड सिंगापुर की जासमीन सेर के नाम था जिसने ग्लास्गो में 449.1 स्कोर किया था। अनीश ने सबसे युवा होते हुए भी दिग्गजों से डरे बिना उसने शानदार प्रदर्शन किया। आस्ट्रेलिया के सर्जेइ इवग्लेवस्की ने 28 अंक लेकर रजत पदक जीता जबकि इंग्लैंड के सैम गोविन को कांस्य पदक मिला ।भारत के नीरज कुमार (13) एलिमिनेट होने वाले दूसरे निशानेबाज रहे। स्वर्ण जीतकर अनीश ने 16 बरस की निशानेबाज मनु भाकर का रिकार्ड तोड़ा जो इन्ही खेलों में महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल में स्वर्ण जीतकर सबसे युवा राष्ट्रमंडल चैम्पियन भारतीय बनी थी।

क्वालीफिकेशन में अनीश ने 580 का स्कोर किया जबकि नीरज 579 के स्कोर के साथ दूसरे स्थान पर रहे। अनीश ने पहले चरण में 286, दूसरे में 294 स्कोर किया। नीरज ने पहले में 291 और दूसरे में 288 स्कोर किया। जीत के बाद अनीश ने कहा, ''मैं बहुत रोमांचित हूं कि राष्ट्रमंडल चैम्पियन बन गया। मैं 15 बरस की उम्र में भारत के लिये राष्ट्रमंडल स्वर्ण जीतने वाला सबसे युवा खिलाड़ी हूं।’’ अनीश ने पिछले साल आईएसएसएफ जूनियर विश्व चैम्पियनशिप में 579 का रिकार्ड स्कोर बनाकर स्वर्ण जीता था। इसके बाद राष्ट्रमंडल निशानेबाजी चैम्पियनशिप में रजत जीता। इसके बाद राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में भी पीला तमगा अपने नाम किया। वहीं तेजस्विनी का यह सातवां राष्ट्रमंडल पदक है जिसने 2006 में दो स्वर्ण जीते थे। इससे पहले 2010 में दो रजत और एक कांस्य जीता था जबकि मौजूदा खेलों में कल 50 मीटर राइफल प्रोन में रजत पदक जीता। दूसरी ओर मुद्गल पहली बार इन खेलों में भाग ले रही है और उसका यह पहला पदक है। वह प्रोन में 16वें स्थान पर रही थी। क्वालीफिकेशन में मुद्गल ने राष्ट्रमंडल क्वालीफाइंग रिकार्ड तोड़ते हुए 589 (नीलिंग में 196, प्रोन में 199 और स्टैंडिंग में 194) स्कोर किया था । वहीं तेजस्विनी 582 (194, 196, 192) तीसरे स्थान पर रही थी। जीत के बाद तेजस्विनी ने कहा, ‘‘मेलबर्न में मैने एयर राइफल व्यक्तिगत और पेयर्स में स्वर्ण पदक जीता था। यह मेरा चौथा राष्ट्रमंडल स्वर्ण है और मैं बहुत खुश हूं। आज मेरी सारी स्पर्धायें खत्म हो गई तो अब जीत का जश्न मनायेंगे।’’

प्रमुख खबरें

Irrfan Khan के बेटे बाबिल की दिखाई दी नेकदिली! एयरपोर्ट पर जरूरतमंद को दान किए 50 हजार रुपये

Delhi: चुनाव छोड़ कहां गायब हैं राघव चड्ढा, कब तक लौटेंगे भारत? सौरभ भारद्वाज ने दी पूरी जानकारी

गहराते जल-संकट से जीवन एवं कृषि खतरे में

Akshay Tritiya 2024: सोना-चांदी नहीं खरीद सकते अक्षय तृतीया पर, तो घर में लाएं ये चीजें, सौभाग्य में होगी वृद्धि