प्रॉपटाइगर, हाउसिंग डॉट कॉम के विलय की घोषणा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 10, 2017

ऑनलाइन रीयल्टी सेवा क्षेत्र में एकीकरण और सुदृढीकरण की शुरुआत करते हुये प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और हाउसिंग डॉट कॉम ने आज विलय की घोषणा की है। इस विलय के बाद यह देश में ऑनलाइन रीयल एस्टेट सेवा देने वाली सबसे बड़ी कंपनी बन जायेगी। नई संयुक्त कंपनी बाजार से 5.50 करोड़ डालर का निवेश भी जुटायेगी। न्यूजकार्प के समर्थन वाली प्रॉपटाइगर डॉट कॉम और सॉफ्टबैंक के समर्थन वाले हाउसिंग डॉट कॉम ने घोषणा की है कि ‘‘वह दोनों साथ मिलकर काम करेंगे। वह भारत की सबसे बड़ी ऑनलाइन रीयल एस्टेट सेवा क्षेत्र की कंपनी बन जायेंगे।’’

 

कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस सौदे के बाद बनने वाले संयुक्त उद्यम में आरईए ग्रुप लिमिटेड 5 करोड़ डालर निवेश करेगा। इसकी सहयोगी सॉफ्टबैंक ग्रुप कार्प भी 50 लाख डालर का निवेश करेगी। प्रापटाइगर में न्यूजकार्प सबसे बड़ी शेयरधारक बनी हुई है। उसकी आरईए ग्रुप में भी 61.6 प्रतिशत हिस्सेदारी है। विलय के बाद बनने वाले संयुक्त उद्यम में आरईए और सॉफ्टबैंक के प्रतिनिधि बोर्ड में शामिल होंगे जबकि चेयरमैन का पद न्यूजकार्प के पास ही रहेगा। प्रापटाइगर के सह-संस्थापक और सीईओ ध्रुव अग्रवाल नई कंपनी के सीईओ होंगे।

 

हाउसिंग डॉट कॉम के सीईओ जसोन कोठारी ने भारतीय इंटरनेट क्षेत्र में नये अवसरों की तलाश का फैसला किया है। हालांकि वह फरवरी तक नये संयुक्त उद्यम में सलाहकार बने रहेंगे। विज्ञप्ति में कहा गया है कि संयुक्त उद्यम में प्रॉपटाइगर, हाउसिंग डॉट कॉम और मकान डॉट कॉम सभी की समर्थन और मजबूती होगी। इससे ग्राहकों को रीयल एस्टेट क्षेत्र में बेहतर अनुभव प्राप्त होगा।

 

प्रमुख खबरें

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान

RITES Vacancy 2025: रेल मंत्रालय में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! आवेदन करने की आखिरी तारीख 30 दिसंबर है, जानें कितनी मिलेंगी सैलरी

Palghar जिले में हत्या के आरोपी पति-पत्नी 16 साल बाद Madhya Pradesh से गिरफ्तार

लंबे और घने बालों के लिए चमत्कार है कम नहीं यह नुस्खा! हेयर्स में अप्लाई करें नारियल तेल और प्याज का रस, पाएं मजबूत बाल