MP में भाजपा के एक और विधायक को हुआ कोरोना, RS चुनाव के दौरान संक्रमित विधायक के संपर्क में आए थे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 29, 2020

रीवा। मध्यप्रदेश में भाजपा के एक विधायक सोमवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गए। इसके साथ ही जून माह में भाजपा के दो तथा कांग्रेस के एक विधायक सहित कुल तीन विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गये हैं। रीवा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) आर एस पांडे ने सोमवार को बताया कि रीवा जिले के एक विधायक कोरोना वायरस संक्रमित पाए गए हैं। कोरोना वायरस से संक्रमित भाजपा के इस विधायक का नमूना रविवार को लिया गया था। पांडे ने बताया कि विधायक के संपर्क में आयेलोगों की स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा तलाश की जा रही है तथा उनके संपर्क में आए लोगों को पृथक किया जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: भाजपा विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित, मेडिकल कालेज में भर्ती 

संक्रमित विधायक ने बताया कि वह 19 जून को राज्यसभा चुनाव के दौरान मंदसौर जिले के एक संक्रमित भाजपा विधायक के निकट संपर्क में आये थे। मंदसौर जिले के इस विधायक के 20 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि होने के बाद वह स्वयं पृथक हो गये थे। इस माह के प्रारंभ में कांग्रेस के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। इस विधायक ने प्रदेश विधानसभा में राज्यसभा चुनाव के दौरान पीपीई सूट पहनकर मतदान किया था।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America