व्हाट्सएप के इस धमाकेदार फीचर के बारे में जानकर यूजर्स खुश, जानें पूरी डिटेल

By टीम प्रभासाक्षी | Jan 23, 2022

व्हाट्सएप दुनिया का सबसे लोकप्रिय इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है। यह समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए नए फीचर्स और अपडेट लाता रहता है, जिससे कि यूजर्स व्हाट्सएप के नए नए फीचर्स का लाभ उठाते हैं। खबरों की मानें तो इस बार व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए नया अपडेट जारी किया जा रहा है।


व्हाट्सएप लाएगा नया फीचर

व्हाट्सएप नेअपने व्हाट्सएप वेब वर्जन के लिए एक खास तरह का अपडेट जारी करना शुरू किया है। इसके जरिए व्हाट्सएप वेब के ऑडियो नोट फीचर में एक बड़ा बदलाव लाने की कोशिश में जुटा है। आपको बता दें वॉयस रिकॉर्डिंग की सुविधा वाला यह फीचर मोबाइल ऐप के लिए जारी किया जा चुका है। अब व्हाट्सएप वेब का इस्तेमाल करने वाले यूजर्स भी इस फीचर का लाभ उठा सकेंगे।


WABetaInfo की एक रिपोर्ट का कहना है कि अब व्हाट्सएप मोबाइल यूजर्स की ही तरह व्हाट्सएप वेब के यूजर्स भी किसी को वॉयस रिकॉर्डिंग भेजने से पहले सुन पाएंगे। कहने का मतलब है कि अब व्हाट्सएप के डेक्सटॉप वर्जन के यूजर्स चैट के वक्त वॉयस नोट को रिकॉर्ड करते समय प्ले या पॉज करके सुन पाएंगे। व्हाट्सएप के डेक्सटॉप वर्जन के लिए इस फीचर को रोल आउट किया जा रहा है।


 आपको बता दें व्हाट्सएप के वेब वर्जन पर ऑडियो को भेजते हुए अब आप उसे बीच में रोककर सुन पाएंगे। आप जैसे ही वॉयस रिकॉर्डिंग को बीच में पॉज करेंगे आपको एक प्ले का बटन दिखने लगेगा। इस तरह से अगर आप चाहे तो वॉयस नोट को सुनने के बाद प्ले का बटन दबाकर आगे और रिकॉर्ड कर सकते हैं या फिर आप चाहें तो उसे डिलीट भी कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए यह भी बता दें कि, व्हाट्सएप ने फिलहाल बीटा यूजर्स के लिए ही इस वर्जन को जारी किया है।

प्रमुख खबरें

Southern China में राजमार्ग ढहने से कम से कम 36 लोगों की मौत

IPL 2024 CSK vs PBKS: पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को दी शिकस्त, स्पिनरों का शानदार प्रदर्शन

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया