Manipur में पेट्रोल पंप पर बम विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति गिरफ्तार

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 16, 2026

सुरक्षा बलों ने पिछले सप्ताह मणिपुर के बिष्णुपुर जिले में एक पेट्रोल पंप पर हुए बम विस्फोट में संलिप्तता के आरोप में एक और व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 41 वर्षीय आरोपी को बृहस्पतिवार को इम्फाल पश्चिम जिले के लैंफेल सना कीथेल इलाके से गिरफ्तार किया गया और उसके पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया।

इससे पहले, प्रतिबंधित कांगलेई यावोल कन्ना लुप (केवाईकेएल) के 35 वर्षीय सदस्य को काकचिंग जिले के कोमनाओ माखा लीकाई इलाके से गिरफ्तार किया गया था। अधिकारी ने बताया, ‘‘15 जनवरी को गिरफ्तार किया गया व्यक्ति बम विस्फोट के मुख्य आरोपी का सहयोगी है।’’

आठ जनवरी की शाम को मोइरांग थाना लेइकाई इलाके में स्थित एलीडास पेट्रोल पंप पर बम फेंका गया। इस विस्फोट के कारण मणिपुर में घाटी के सभी इलाकों में स्थित पेट्रोप पंप स्टेशनों को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया था।

प्रमुख खबरें

दुनिया की सुस्त पड़ती रफ्तार को सहारा देगा भारत, IMF का दावा- वैश्विक विकास का सबसे मज़बूत इंजन है भारतीय अर्थव्यवस्था

गणतंत्र दिवस से पहले पाक की नई ड्रोन साजिश, भारतीय डिफेंस की जासूसी कर रहे छोटे जासूस, सेना प्रमुख ने दी सख्त चेतावनी

इंदौर में दूषित पेयजल पीड़ितों से मिलेंगे राहुल गांधी, सम्मेलन को प्रशासन की ‘ना’ : कांग्रेस

मेरी छोटी नूप्स अब पराई हो गई, बहन नूपुर की शादी के बाद Kriti Sanon का भावुक पोस्ट, याद किए बचपन के दिन