जगदीप धनखड़ के बाद एक और इस्तीफा, कौन हैं गीता गोपीनाथ, क्यों छोड़ा IMF में बड़ा पद

By अभिनय आकाश | Jul 22, 2025

अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) की प्रथम उप-प्रबंध निदेशक, भारतीय-अमेरिकी अर्थशास्त्री गीता गोपीनाथ, अगस्त में इस वैश्विक संगठन में अपने पद से इस्तीफा देकर हार्वर्ड विश्वविद्यालय में पुनः शामिल हो जाएँगी। गोपीनाथ 1 सितंबर को हार्वर्ड अर्थशास्त्र विभाग में अर्थशास्त्र की प्रथम ग्रेगरी और एनिया कॉफ़ी प्रोफेसर के रूप में पुनः शामिल होंगी। 

इसे भी पढ़ें: Barabanki Kanwar Yatra | बाराबंकी में कांवड़ियों से नशे में धुत युवकों की झड़प, दो लोग हिरासत में लिये गये

गीता गोपीनाथ हार्वर्ड विश्वविद्यालय में फिर से शामिल होंगी

गोपीनाथ ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा आईएमएफ में लगभग 7 अद्भुत वर्षों के बाद, मैंने अपनी शैक्षणिक जड़ों की ओर लौटने का फैसला किया है। 1 सितंबर, 2025 को मैं @HarvardEcon में अर्थशास्त्र की प्रथम ग्रेगरी और एनिया कॉफ़ी प्रोफ़ेसर के रूप में फिर से शामिल हो जाऊँगी। मैं @IMFnews में बिताए अपने समय के लिए, पहले मुख्य अर्थशास्त्री और फिर प्रथम उप प्रबंध निदेशक के रूप में, वास्तव में आभारी हूँ। मुझे आईएमएफ के प्रतिभाशाली और प्रतिबद्ध कर्मचारियों, प्रबंधन में सहयोगियों, कार्यकारी बोर्ड और देश के अधिकारियों के साथ मिलकर काम करने का सौभाग्य मिला है।

उन्होंने कहा कि वह आईएमएफ में बिताए अपने समय के लिए "वास्तव में आभारी" हैं, जहाँ वह पहले मुख्य अर्थशास्त्री थीं और फिर प्रथम उप प्रबंध निदेशक के रूप में कार्यरत रहीं। उन्होंने वहाँ अपने समय को अभूतपूर्व चुनौतियों के दौर में आईएमएफ के सदस्यों की सेवा करने का एक जीवन में एक बार मिलने वाला अवसर बताया। उन्होंने कहा, अब मैं अकादमिक जगत में अपनी जड़ों की ओर लौट रही हूं, जहां मैं वैश्विक चुनौतियों का समाधान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय वित्त और समष्टि अर्थशास्त्र में अनुसंधान की सीमा को आगे बढ़ाने तथा अर्थशास्त्रियों की अगली पीढ़ी को प्रशिक्षित करने के लिए तत्पर हूं।

इसे भी पढ़ें: 8 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी मामला, CBI ने 20 साल बाद आरोपी को किया गिरफ्तार

गीता गोपीनाथ के फैसले पर आईएमएफ

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने घोषणा की है कि गीता गोपीनाथ अगस्त के अंत में फंड छोड़कर हार्वर्ड विश्वविद्यालय लौट जाएँगी, जहाँ वह अर्थशास्त्र विभाग में ग्रेगरी और एनिया कॉफ़ी की अर्थशास्त्र की प्रथम प्रोफेसर होंगी। गोपीनाथ जनवरी 2019 में मुख्य अर्थशास्त्री के रूप में फंड में शामिल हुईं और जनवरी 2022 में उन्हें प्रथम उप प्रबंध निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया। 

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई