ताबड़तोड़ गोलियां, बिछी लाशें, यहूदियों पर अटैक, ईरान में क्यों शुरू हुई खलबली

By अभिनय आकाश | Dec 15, 2025

ऑस्ट्रेलिया के सिडनी में यहूदी पर्व हनुक्का मनाते वक्त दो शूटर्स ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी। उस वक्त सिडनी के बोंडाई बीच पर त्यौहार के चलते एक कार्यक्रम ऑर्गेनाइज किया गया था। आधिकारिक आंकड़े के मुताबिक इस हमले में 12 लोगों की मौत हो गई है। जबकि लगभग 30 लोग घायल हैं। जहां पर यह हमला हुआ वो सिडनी ऑस्ट्रेलिया के राज्य न्यू साउथ वेल्स यानी एनएसडब्ल्यू की राजधानी है। एनएसडब्ल्यू पुलिस यानी न्यू साउथ वेल्स पुलिस के मुताबिक मौके पर ही एक संदिग्ध हमलावर की मौत हो गई। वहीं दूसरा शूटर गंभीर हालत में है जिसे कस्टडी में लिया जा चुका है। घटना में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

इसे भी पढ़ें: Pakistan से आए बाप-बेटे ने ऑस्ट्रेलिया को दहलाया, भड़के नेतन्याहू, कर दिया बड़ा ऐलान?

इंटरनेशनल न्यूज़ एजेंसी राइटर्स की एक रिपोर्ट में चश्मदीदों के हवाले से बताया गया है कि समुद्री तट यानी बीच पर शाम को हुई यह फायरिंग करीब 10 मिनट तक चली जिससे तट पर मौजूद लोग घबरा कर रेत आसपास की सड़कों और पार्कक्स की ओर भागने लगे। एक चश्मदीद मार्कस ने कहा मैं घर जाने की तैयारी कर रहा था। बैग पैक कर रहा था। चप्पल पहन ही ली थी। बस पकड़ने ही वाला था कि तभी गोलियों की आवाज सुनाई दी। हम सब घबरा गए और भागने लगे। चप्पल, सामान सब कुछ वहीं छूट गया। हम पहाड़ी की तरफ भागे। मैंने शायद 40 से 50 गोलियों की आवाज सुनी होंगी। इस पर ऑस्ट्रेलिया के प्राइम मिनिस्टर एंथनी अल्बानीज़ ने भी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस घटना को चौंकाने वाली और बेहद दर्दनाक बताया है।

इसे भी पढ़ें: Sydney Bondi Beach पर आतंकी हमला: हनुक्का कार्यक्रम में फायरिंग, 11 की मौत

पीएम अल्बनीज ने कहा, इमरजेंसी सर्विसेज मौके पर मौजूद हैं और रेस्क्यू वर्क कर रही हैं। यह यहूदी विरोधी नफरत और आतंकवाद का एक बेहद बदतर काम है। जिसने हमारे देश के दिल पर हमला किया है। यहूदी ऑस्ट्रेलियंस पर हुआ हमला। हर ऑस्ट्रेलियन पर हमला है और हर ऑस्ट्रेलियन आज रात मेरी ही तरह हमारी जिंदगियों पर हुए इस हमले से टूट चुका है। हमारे देश में इस तरह की नफरत, हिंसा और आतंकवाद के लिए कोई जगह नहीं है। मैं बिल्कुल साफ कहना चाहता हूं। हम इसे जड़ से उखाड़ फेंकेंगे। इस घिनौने और नफरत से भरे हिंसक काम के बीच भी राष्ट्रीय एकजुटता का एक पल उभरेगा।

इसे भी पढ़ें: बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई

हालांकि, इजरायली मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, इजरायली अधिकारी ईरान को मुख्य संदिग्ध मान रहे हैं। वे किसी भी सरकार या हिजबुल्लाह, हमास और पाकिस्तान स्थित लश्कर-ए-तैयबा जैसे आतंकी संगठनों से संभावित संबंधों की भी जांच कर रहे हैं। अल्बानीज़ ने इससे पहले मंगलवार को ही ईरान के साथ कूटनीतिक संबंधों को तोड़ दिया था। उन्होंने घोषणा की कि ऑस्ट्रेलियाई खुफिया अधिकारियों ने निष्कर्ष निकाला है कि ईरान ने अक्टूबर 2024 में सिडनी में एक कोषेर (यहूदी) खाद्य कंपनी लुईस कॉन्टिनेंटल किचन और दो महीने बाद मेलबर्न के अडास इजराइल सिनागॉग पर आगजनी हमलों का निर्देशन किया था। 

प्रमुख खबरें

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे

भारत ने जीता स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, PM Modi और अमित शाह ने दी बधाई