Barabanki Kanwar Yatra | बाराबंकी में कांवड़ियों से नशे में धुत युवकों की झड़प, दो लोग हिरासत में लिये गये

मामला बढ़ गया जिसके बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में स्थित भगौलीतीर्थ प्रसन्न नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लोधेश्वर महादेव रामनगर जाते समय कांवड़ियों से कथित तौर पर नशे में धुत कुछ युवकों की झड़प हो गई।
पिछले काफी सालों से कावड़ यात्रा के दौरान कुछ हिंसाओं की घटनाओं को देखा और सुना गया। ताजा जानकारी बाराबंकी जिले से आ रही है। जहां कुछ नशे में लीन युवकों ने कावड़ ले जा रहे लोगों के साथ विवाद किया। मामला बढ़ गया जिसके बाद दो लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। थाना मोहम्मदपुर खाला क्षेत्र में स्थित भगौलीतीर्थ प्रसन्न नाथ महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर लोधेश्वर महादेव रामनगर जाते समय कांवड़ियों से कथित तौर पर नशे में धुत कुछ युवकों की झड़प हो गई।
इसे भी पढ़ें: जो भारत का नागरिक नहीं, वह वोट कैसे डाल सकता है? SIR को लेकर विपक्ष पर बरसे ललन सिंह
पुलिस ने सोमवार को बताया कि मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार सीतापुर जिले से आए कांवड़ियों के एक जत्थे का ग्राम चंदूरा के निकट कुछ युवकों से रविवार रात करीब 11 बजे विवाद हो गया जिसके बाद कथित तौर पर नशे में धुत कुछ युवकों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया। उसने बताया कि अपने बचाव में कांवड़िये ने भी विरोध किया जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया और कांवड़ियों के जत्थे को शांति पूर्वक लोधेश्वर महादेव की ओर रवाना किया।
इसे भी पढ़ें: TMC Martyrs Day Rally Updates: बीजेपी के हिंदुत्व की काट में TMC ने चला 'बंगाली गौरव' का दांव, कोलकाता में ममता की 'शहीद दिवस' रैली
इस घटना के बाद पूरे मार्ग पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई। फतेहपुर के पुलिस क्षेत्राधिकारी (सीओ) जगतराम कनौजिया ने बताया कि एक दुकान पर कुछ युवकों से कहासुनी व झड़प की बात सामने आई है। उन्होंने बताया कि मामले में दो युवकों को हिरासत में लिया गया है और शांतिपूर्ण ढंग से कांवड़ यात्रा जारी है। किसी को कोई चोट नहीं आई है। फतेहपुर के उप जिलाधिकारी (एसडीएम) कार्तिकेय सिंह ने बताया कि कांवड़ियों के जत्थे में शामिल सभी श्रद्धालुओं को पुलिस सुरक्षा में लोधेश्वर महादेवा की ओर भेजा गया है।
अन्य न्यूज़












