अब्दुल्ला यामीन के आवास के बाहर लगाए गए भारत विरोधी झंडे को हटाया गया, मालदीव सरकार ने कहा- नई दिल्ली हमारा करीबी सहयोगी

By अभिनय आकाश | Apr 21, 2022

दुनिया के सबसे बड़े लोकतांत्रिक देश भारत और दुनिया के सबसे नए लोकतंत्रों में से एक मालदीव के बीच के बीच के रिश्ते सदियों से बेहतर संबंध रहे हैं। सामाजिक, सांस्कृतिर और भौगोलिक निकटता इसकी एक बड़ी वजह है। वहीं मालदीव के राष्ट्रपति इब्राहिम सोलिह भारत के नददीकि मित्र हैं। लेकिन हालिया कुछ दिनों में चीनी दखल  और विपक्ष के बढ़ते प्रभाव कि वज से मालदीव भारत के लिए बेहद नाजुक मसला बना हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के बरी होने के बाद से वहां 'इंडिया आउट' कैंपेन तेज हो गया और साथ ही भारत विरोधी बैनर, तख्ते और झंडे नजर आने लगे। लेकिन अब इसमें एक नया डेवलपमेंट सामने आया है। मीडिया के सूत्रों के अनुसार मालदीव में अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के आवास के बाहर लगाए गए भारत विरोधी झंडे को गिरा दिया है।

इसे भी पढ़ें: गेहूं निर्यात में भारत को बड़ी कामयाबी हमारे मेहनती किसानों की बदौलत मिली है

मालदीव में अधिकारियों ने पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल्ला यामीन के आवास के बाहर लगाए गए भारत विरोधी झंडे को गिरा दिया है। संसद अध्यक्ष नशीद ने इसके साथ ही ये स्पष्ट किया है कि भारत विरोधी बैनरों को लटकाए जाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नशीद ने कहा कि नई दिल्ली हमारा एक करीबी सहयोगी है, ऐसे में इस तरह के झंडे लगाए जाने को स्वीकार नहीं किया जाएगा। मालदीव की सरकार ने एक आदेश भी जारी किया है कि जिसमें उनके देश में सभी भारत विरोधी अभियानों को रोके जाने की बात कही है। मालदीव सरकार की तरफ से जारी आदेश में कहा गया है कि किसी भी देश के प्रति घृणा फैलाने वाले ऐसे अभियानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

इसे भी पढ़ें: चीन को काबू करने में अहम भूमिका निभाने वाले इस द्वीप पर केंद्रित होगी मोदी-जॉनसन की वार्ता, भारत से मदद की आस में ब्रिटेन

बता दें कि मालदीव एक मुस्लिम बहुल राष्ट्र है जहां सुन्नी मुस्लिम बहुतायत में पाए जाते हैं। यामीन दो कार्ड खेलते नजर आ रहे हैं। धार्मिक और सुरक्षा की भावना को भड़का यामीन भारत के खिलाफ माहौल बनाना चाहते हैं। यामीन का कहना है कि हम भारत को यहां से निकलवाना चाहते हैं। मालदीव में भारत को लेकर प्रमुख विवाद भारतीय नौसेना के बेड़ों की मौजूदगी को लेकर है। वहां भारतीय नौसेना का एक डोर्नियर विमान और दो हेलीकॉप्टर हैं जो 200 यहां-वहां फैले छोटे द्वीपों से मुख्यतया मरीजों को इलाज के लिए अस्पतालों तक पहुंचाने का काम करते हैं। 

प्रमुख खबरें

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी

Mumbai North East BJP Candidate Mihir Kotecha ने विपक्ष पर साधा निशाना, काँग्रेस को कहा डूबती नैया