बीबीसी वन की नयी टीवी सीरिज में काम करेंगे अनुपम खेर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 20, 2018

लंदन। अनुपम खेर बीबीसी वन के ड्रामा मिनी सीरिज ‘मिसेज विल्सन’ में काम करेंगे। यह टीवी धारावाहिक एलिसन विल्सन नाम की एक महिला के संस्मरण से प्रेरित है। हालांकि खेर के किरदार को लेकर अब तक जानकारी नहीं दी गयी है। वह पूर्व में ‘सिल्वर लाइनिंग प्लेबुक’ (2013), ‘द बिग सिक’ (2018) और सेंस 8 (वेब सीरिज) जैसी अंतरराष्ट्रीय परियोजनाओं में काम कर चुके हैं। 

 

खेर को हाल में बीबीसी की एक दूसरी सीरिज ‘ द ब्यॉय विद द टॉपनॉट ’ के लिए नामांकित किया गया था। अभिनेता ने मिनी सीरिज को लेकर कहा, "‘मिसेज विल्सन’ एक बहुत ही रोचक पृष्ठभूमि पर आधारित है और इस मजेदार कहानी को पढ़कर मैं प्रभावित हुआ। इस तरह के प्रतिभाशाली कलाकारों से सजी टीवी सीरिज का हिस्सा होना शानदार है। मैं अगले महीने शूटिंग करने के लिए उत्साहित हूं।’’ मिनी सीरिज 1940 और 1960 के दशकों के बीच की कहानी है और एलिसन की पोती अभिनेत्री रूथ विल्सन इसमें उनका किरदार निभाएंगीं। 

 

प्रमुख खबरें

ईरान में हत्या से ठीक पहले हमास प्रमुख हानियेह से मिले थे गडकरी, मंत्री का चौंकाने वाला बयान

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार