जम्मू-कश्मीर में विकास की बजाय विनाश की राजनीति कर रहा है गुपकर गठबंधन: अनुराग ठाकुर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 18, 2020

जम्मू। केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि गुपकर गठबंधन विकास की बजाय विनाश की राजनीति कर रहा है, जबकि नरेन्द्र मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। कठुआ जिले में जिला विकास परिषद (डीडीसी)संबंधी चुनावी रैली में भाजपा नेता ने नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) पर भी निशाना साधा, जो कि गुपकर गठबंधन का हिस्सा हैं। उन्होंने कहा कि इन दलों ने केंद्रशासित प्रदेश के लोगों को धोखा दिया है। डीडीसी चुनाव के अंतिम चरण में 19 दिसंबर को कठुआ में मतदान होने जा रहा है। 28 नवंबर से शुरू हुए आठ चरणों वाले इस चुनाव के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर की रिक्त पंच और सरपंच की सीटों के लिए भी उपचुनाव हो रहा है। पीपुल्स अलायंस फॉर गुपकर डिक्लेयरेशन (पीएजीडी) या गुपकर गठबंधन में जम्मू-कश्मीर की कई पार्टियां हैं, जिनमें एनसी और पीडीपी भी शामिल हैं। यह गठबंधन जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे और पूर्ण राज्य के दर्जे की बहाली की मांग कर रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है मोदी सरकार: शाहनवाज हुसैन


ठाकुर ने कीदियान, गंदियाल और बसंतपुर क्षेत्रों में आयोजित रैलियों में कहा कि गुपकर गठबंधन जम्मू-कश्मीर में विकास की बजाय विनाश की राजनीति कर रहा है, तो वहीं दूसरी ओर सुशासन और विकास के लिए जाने जानी वाली मोदी सरकार ने केंद्रशासित प्रदेश को प्रगति के पथ पर अग्रसर किया है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के घावों को भरा है तथा अमन-चैन का माहौल स्थापति किया है।

प्रमुख खबरें

बीजेपी का बड़ा ऐलान, बिहार के अनुभवी नेता Nitin Nabin पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त

Thane के तीन गोदामों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

Ranchi में व्यापारियों से 1.12 करोड़ रुपये की ठगी के आरोप में दंपति गिरफ्तार

Hyderabad में परिचालन के पहले वर्ष में Godrej Properties ने 2,600 करोड़ रुपये से अधिक के घर बेचे