जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाना चाहती है मोदी सरकार: शाहनवाज हुसैन

प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क । Dec 6 2020 6:45PM
भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का ताज है और हमारी सरकार शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र का विकास चाहती है। हम यहां बिजली, पानी और बेहतर सड़कें सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बिजली कटौती और अंधेरा न हो, जो कांग्रेस तथा गुपकर गैंग की पहचान है।
जम्मू। भाजपा के वरिष्ठ नेता शाहनवाज हुसैन ने रविवार को कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार जम्मू-कश्मीर को विकास की नयी ऊंचाइयों पर ले जाने के लिये प्रतिबद्ध है तथा आतंकवादी हथियार छोड़कर कलम थाम लें। हुसैन ने हिंसा की राह नहीं छोड़ने वालों को अपने सफाए के लिये तैयार रहने की चेतावनी दी। भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता हुसैन ने कहा, जम्मू-कश्मीर भारत का ताज है और हमारी सरकार शीर्ष प्राथमिकता के आधार पर इस क्षेत्र का विकास चाहती है। हम यहां बिजली, पानी और बेहतर सड़कें सुनिश्चित करेंगे। साथ ही यह भी सुनिश्चित करेंगे कि बिजली कटौती और अंधेरा न हो, जो कांग्रेस तथा गुपकर गैंग की पहचान है।
जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव के सिलसिले में बीते 15 दिन से कश्मीर घाटी में मौजूद पूर्व केन्द्रीय मंत्री हुसैन रविवार सुबह जम्मू पहुंचे। वह अगले तीन दिन तक डोडा समेत विभिन्न इलाकों में पार्टी उम्मीदवारों के लिये प्रचार करेंगे और फिर घाटी लौट जाएंगे। हुसैन ने कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी स्थानीय युवाओं के हाथ में कलम देखना चाहते हैं...बंदूक छोड़कर कलम उठा लो क्योंकि आंतकवाद में शामिल किसी भी व्यक्ति का खात्मा तय है। उन्होंने देश में बड़े हमले की आतंकवादियों की साजिश को नाकाम करने के लिये सुरक्षा एजेंसियों का आभार व्यक्त किया।#DDCElections #JKWithBJP
— BJP Jammu & Kashmir (@BJP4JnK) December 6, 2020
Jammu Kashmir Wants Development not Dynasty : BJP National Spokesperson Sh. @ShahnawazBJP pic.twitter.com/CsSBtnb2Mi
डिस्क्लेमर: प्रभासाक्षी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:
अन्य न्यूज़












