आरएसएस कार्यकर्ता की सपरिवार हत्या पर अपर्णा सेन ने साधा ममता सरकार पर निशाना

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 11, 2019

कोलकाता। फिल्मकार अपर्णा सेन ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में एक अध्यापक, उनकी गर्भवती पत्नी और बच्चे की हत्या पर शुक्रवार को प्रतिक्रिया जताते हुये इस घटना को ‘भयावह’ बताया और कहा कि यह हमारे लिए शर्मनाक है। उन्होंने ममता बनर्जी से आग्रह किया कि वह सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले। 

अपर्णा ने ट्वीट में लिखा, ‘‘आरएसएस से जुड़े व्यक्ति की गर्भवती पत्नी और बच्चे की हमारे अपने पश्चिम बंगाल में हत्या कर दी गयी। इस भयानक घटना का चाहे जो भी कारण हो हमें शर्म आनी चाहिए। कृपया सुनिश्चित करें कि अपराधियों को सजा मिले।’’ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी है कि वह राज्य के हर व्यक्ति की सुरक्षा सुनिश्चित करे। अपर्णा ने ट्वीट किया, ‘‘राजनैतिक विचारधारा में मतभेद होने के बावजूद पश्चिम बंगाल के सभी नागरिकों की जिम्मेदारी आपके (ममता बनर्जी) ऊपर है। आप सबकी मुख्यमंत्री हैं।’’

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा