अपर्णा यादव ने योगी आदित्यनाथ से मुलाकात कर बधाई दी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 10, 2022

लखनऊ|  उत्तर प्रदेश विधानसभा में भाजपा को एक बार फिर बहुमत मिलने के बाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की बहू अपर्णा यादव ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और उन्हें जीत की बधाई दी।

इस दौरान अपर्णा यादव के साथ उनकी बेटी भी थी। अपर्णा, जो हाल ही में भाजपा में शामिल हुईं, ने मुख्यमंत्री से मुलाकात की और उनकी छोटी बेटी द्वारा आदित्यनाथ के माथे पर रंग लगाने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। वीडियो में दिख रहा है कि अपर्णा की बेटी ने अपनी मां की मदद से योगी को टीका लगाया तो अच्छे मूड में दिख रहे मुख्यमंत्री ने कहा, छोलो जी हो गया...वाह।

अपर्णा और उनकी बेटी दोनों मुख्यमंत्री को जीत की बधाई देने पहुंचे थे। चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा ने उत्तर प्रदेश में अभी तक 233 सीटों पर जीत हासिल की है, जबकि वह राज्य में 23 सीटों पर आगे चल रही है।

भाजपा के सहयोगी अपना दल (एस) ने 11 सीटों पर जीत हासिल की है और वह एक सीट पर आगे चल रही है जबकि एक अन्य सहयोगी निषाद पार्टी ने पांच सीटों पर जीत हासिल की है और एक सीट पर आगे चल रही है। उधर, सपा ने जहां 92 सीटें जीती हैं और 18 पर आगे चल रही है।

वहीं सहयोगी दल रालोद ने 8 सीटें जीती हैं और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी ने तीन सीटों पर जीत हासिल की है और इतनी ही सीटों पर आगे चल रही है।

प्रमुख खबरें

Health Tips: पीसीओडी में करना है वेट लॉस, तो डाइट में शामिल करें ये इवनिंग स्नैक्स

लोगों को हो रही परेशानी...H-1B वीजा अपॉइंटमेंट में देरी पर भारत ने ट्रंप सरकार के सामने उठाया मुद्दा

मक्का मस्जिद की छत से अचानक कूद गया शख्स! लेकिन नीचे… Video Viral

Leftover Sweets Recipes: बची हुई मिठाई से बनाएं ये लाजवाब डिश, खाने में लगेंगी बेहद टेस्टी