पहली बार के मतदाताओं से मतदान में सक्रियता से भाग लेने की अपील लोकतंत्र को मजबूत करेगी : शाह

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 28, 2024

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहली बार के मतदाताओं से चुनावी प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील भारतीय लोकतंत्र को सशक्त बनाने, उसे प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कदम है।

रविवार को अपने मासिक ‘मन की बात’ रेडियो प्रसारण में, मोदी ने पहली बार के मतदाताओं से रिकॉर्ड संख्या में वोट डालने की अपील की थी और कहा कि उनका पहला वोट देश के लिए होना चाहिए।

शाह ने ‘एक्स’ पर पोस्ट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की पहली बार के मतदाताओं से मतदान प्रक्रिया में सक्रियता से भाग लेने की अपील हमारे लोकतंत्र को सशक्त बनाने, प्रोत्साहित करने और आगे बढ़ाने के लिए एक ठोस कदम है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘युवा हमारी जनता के सामूहिक भविष्य के शिल्पी हैं। मैं हमारे युवाओं से अपील करता हूं कि वे ‘मेरा पहला वोट देश के लिए’ अभियान को अपने तरीके से सफल बनाने के लिए अपनी रचनात्मक सूझबूझ का उपयोग करें।

प्रमुख खबरें

Vaishno Devi College controversy: प्रदर्शनकारियों ने LG Manoj Sinha का पुतला जलाया, वापस जाओ के नारे

गरीबों के काम का अधिकार छीना! CWC की बैठक में Kharge बोले- MGNREGA पर मोदी सरकार के खिलाफ लड़ेंगे

जब बड़े-बड़े स्टार्स ने ठुकराई मूवी; तब 1 रुपये में सलमान खान ने की थी फिल्म , जानिए क्या था वो रोल!

किस बात पर इतना भड़क गए जिनपिंग? अमेरिका की 20 रक्षा कंपनियों पर ठोक दिया बैन