लॉकडाउन के झटके से उबरने में कामयाब रही एपल, बनी 2000 अरब डॉलर मूल्यांकन वाली पहली अमेरिकी कंपनी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 20, 2020

न्यूयॉर्क। लग्जरी स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल शेयर के बाजार में दो हजार अरब डॉलर की पहली अमेरिकी कंपनी बन गयी है। एप्पल एक हजार अरब डॉलर की बाजार हैसित के मामले पहली कंपनी थी। सउदी अरामको ने दिसंबर 2019 में दो हजार अरब डॉलर का बाजार पूंजीकरण हासिल किया था। हालांकि उसके बाद से इस कंपनी का पूंजीकरण कम होकर 1,820 अरब डॉलर पर आ चुका है। एप्पल के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्मार्टफोन आईफोन का विनिर्माण चीन में होता है।

इसे भी पढ़ें: क्या आज आपका भी Gmail नहीं कर रहा काम? Google कर रही है मामले की जांच

कोरोना वायरस महामारी के कारण चीन में लॉकडाउन के झटके से एप्पल उबरने में कामयाब रही है। इस वजह से कंपनी का शेयर इस साल अब तक करीब 60 प्रतिशत चढ़ चुका है। उल्लेखनीय है कि एप्पल , माइक्रोसॉफ्ट, अमेजन, फेसबुक और गूगल ये पांच अमेरिकी कंपनियां ही एसएंडपी 500 की कंपनियों के सम्मिलित बाजार मूल्यांकन में करीब 23 प्रतिशतयोगदान करती हैं।

प्रमुख खबरें

हेलमेट के बिना बाइक चलाने का वीडियो वायरल होने के बाद Sohail Khan ने माफी मांगी, सुरक्षा की अपील की

Delhi: धुंध के कारण 61 उड़ानें रद्द, 400 से अधिक में हुई देरी, लियोनेल मेस्सी भी हुए लेट

Arjun Rampal ने 6 साल साथ रहने के बाद Gabriella Demetriades से सगाई की, जानें दोनों की लव स्टोरी कैसे शुरू हुई

इजराइल और सऊदी के बीच बसा छोटा सा देश, भारत के लिए क्यों अहम है PM Modi का Jordan दौरा?