एप्पल चिकित्साकर्मियों के लिये बना रही है मुखौटे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 06, 2020

 प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी एप्पल ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की इलाज में दिन-रात जुटे चिकित्साकर्मियों के लिये फेस शील्ड (मुखौटों) का उत्पादन कर रही है। एप्पल के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) ने ट्विटर पर पोस्ट एक वीडियो में कहा है कि कंपनी पहले ही दुनिया भर से 2 करोड़ सर्जिकल मास्क खरीद चुकी है। दुनिया के विभिन्न देशों में इसकी कमी देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

इसे भी पढ़ें: गूगल मैप्स दिखाएगा भोजन-वितरण, रैनबसरों की जगह

उन्होंने कहा है कि कंपनी ने स्वयं सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण‘फेस शील्ड’ का डिजाइन किया है और अमेरिका तथा चीन स्थित अपने करखानों में इसका उत्पादन शुरू किया है।

कूक ने कहा, ‘‘हमारी इस सप्ताह के अंत तक 10 लाख ‘फेस शील्ड’ भेजने की योजना है।’’ उन्होंने कहा कि शुरू में वितरण अमेरिका में किया जाएगा लेकिन जल्दी ही इसका दूसरे देशों में वितरण की उम्मीद है। एप्पल उन कंपनियों में शामिल हो गयी है जिन्होंने कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए सुरक्षात्मक उत्पाद बनाने को लेकर अपने कारखानों में कुछ बदलाव कर इनका उत्पादन शुरू किया है।

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा