सपन गुप्ता को बनाया गया आर्सेलर मित्तल का वैश्विक विधि प्रमुख

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 30, 2021

नयी दिल्ली।आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया के जनरल काउंसिल और आर्सेलर मित्तल के उपाध्यक्ष, सपन गुप्ता का पदोन्नयन कर उन्हें आर्सेलर मित्तल का वैश्विक विधि प्रमुख बनाया गया है। कंपनी की आंतरिक सूचना में जानकारी दी गई है कि उनकी नियुक्ति एक जून, 2021 से प्रभावी होगी। गुप्ता एक अप्रैल, 2020 को जनरल काउंसिल के रूप में आर्सेलर मित्तल निप्पॉन स्टील इंडिया (एएम / एनएस इंडिया) में शामिल हुए थे। उनकी जिम्मेदारी कानूनी मामलों, अनुपालन और कंपनी सचिवीय मामलों को संभालने की थी।

इसे भी पढ़ें: हरे निशान पर खुला शेयर बाजार, सेंसेक्स में आया 500 अंकों का उछाल

कर्मचारियों के लिए जारी आंतरिक सूचना के अनुसार, ‘‘आर्सेलर मित्तल के उपाध्यक्ष और एएम / एनएस इंडिया के जनरल काउंसिल सपन गुप्ता को आर्सेलर मित्तल का जनरल काउंसिल (सामान्य वकील) नियुक्त किया गया है, जो एक जून 2021 से प्रभावी है।’’ इस सूचना में कहा गया है कि गुप्ता के पास लगभग 20 वर्षों का अनुभव है और उन्होंने 2000 में टाटा समूह के साथ अपना करियर शुरू किया और बाद में आईसीआईसीआई बैंक, स्टैंडर्ड चार्टर्ड, एचएसबीसी और बजाज ग्रुप के साथ भारत में काम किया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana