क्या बेयोन्से से नाराज हैं किम कारदाशियां

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2016

लॉस एंजिलिस। ऐसी खबर है कि रियलिटी टीवी स्टार किम कारदाशियां पेरिस में अपने साथ लूटपाट की घटना होने के बाद बेयोन्से के संपर्क नहीं किये जाने से उनसे नाराज हैं। हॉलीवुड लाइफ की खबर के अनुसार कारदाशियां इस बात को समझती हैं कि बेयोन्से अपने कॅरियर और परिवार के साथ व्यस्त हो सकती हैं लेकिन फिर भी रियलिटी स्टार यह चाहती हैं कि गायिका उनसे हमदर्दी जतायें।

 

एक सू़त्र ने बताया कि घटना के बाद से बेयोन्से ने किम से संपर्क नहीं किया है। सूत्र ने बताया, ‘‘किम को इस बात का अहसास हो रहा है कि उन्हें मुश्किल समय में किसी पर निर्भर नहीं होना चाहिए। वह इस बात को लेकर दुखी और निराश हैं कि बेयोन्से जैसे कुछ लोग इतने कठोर हैं।''

प्रमुख खबरें

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh

अधिकारी मजनू का टीला इलाके में बने अवैध कैफे और रेस्तरां पर कार्रवाई करें : Delhi High Court

Jharkhand : मुर्गों की लड़ाई के दौरान व्यक्ति की गोली मारकर हत्या