By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 18, 2022
दोहा। अर्जेंटीना के स्ट्राइकर निकोलस गोंजालेज और जोक्विन कोरिया चोटों के कारण विश्व कप से बाहर हो गये। अर्जेंटीना फुटबॉल महासंघ ने कहा कि फियोरेंटिना क्लब के लिये खेलने वाले गोंजालेज गुरूवार को ट्रेनिंग सत्र के दौरान मांसपेशियों में चोट लगा बैठे और अब उनकी जगह एटलेटिको मैड्रिड के फॉरवर्ड एंजेल कोरिया लेंगे।
महासंघ ने यह भी कहा कि जोक्विन कोरिया को 26 सदस्यीय टीम से एक विशेष चोट की वजह से बाहर किया गया। इंटर मिलान के इस खिलाड़ी की जगह अटलांटा यूनाईटेड के फॉरवर्ड थियागो अलमाडा को शामिल किया गया।
जोक्विन कोरिया ने बुधवार को संयुक्त अरब अमीरात पर 5-0 की जीत के दौरान एक गोल दागा था। अर्जेंटीना ग्रुप सी में मंगलवार को विश्व कप के अपने पहले मुकाबले में सऊदी अरब से भिड़ेगी और फिर चार दिन बाद उसका सामना नीदरलैंड से होगा। टीम का अंतिम ग्रुप मैच 30 नवंबर को पोलैंड से होगा।