सशस्त्र बलों में कोरोना वायरस संक्रमण के नियंत्रण के लिए संशोधित दिशा-निर्देश जारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 24, 2020

नयी दिल्ली। सशस्त्र बलों में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एक संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है, जिसमें कुछ विशिष्ट शर्तों पर 14 दिनों की पृथक-वास अवधि की छूट शामिल है। सरकारी गाड़ी द्वारा एक ड्यूटी स्टेशन से दूसरे स्टेशन के बीच बिना रुके यात्रा करने और अपनी इकाइयों में वापस रिपोर्ट करने वाले कर्मचारियों को यह छूट दी जाएगी। 

इसे भी पढ़ें: INS शिवाजी के 12 प्रशिक्षु नौसैनिक पाए गये कोरोना संक्रमित

अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सशस्त्र बल चिकित्सा सेवा के महानिदेशक (डीजीएएफएमएस)द्वारा जारी किये गये संशोधित दिशा-निर्देश में सात दिनों तक की छोटी अवधि की ड्यूटी से बचने की सलाह दी गई है जब तक कि सेवाओं के हित के लिए महत्वपूर्ण नहीं माना जाता है। अधिकारियों ने बताया कि संक्रमण से निपटने पर सरकार की प्रतिक्रिया के साथ-साथ महामारी के विकसित होते पैटर्न, नए शोध से उभरे नए सबूतों को देखते हुए संशोधित दिशा-निर्देश जारी किया गया है।


प्रमुख खबरें

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा

इस सप्ताह तीन कंपनियां लाएंगी IPO, 6,400 करोड़ रुपये जुटने की उम्मीद

दो साल में आवास ऋण बकाया 10 लाख करोड़ रुपये बढ़ा : RBI आंकड़े

Modi के 400 पार के नारे के साथ दिखी Mumbai की जनता, जताया जीत का विश्वास