आजरबैजान में आर्मीनिया के मिसाइल हमले में 13 लोगों की मौत, 50 से अधिक घायल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 17, 2020

बाकू (आजरबैजान)। आजरबैजान ने शनिवार को आरोप लगाया कि आर्मीनिया ने उसके दूसरे बड़े शहर गांजा को निशाना बनाकर बैलिस्टिक मिसाइल से हमला किया, जिसमें कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई और 50 से अधिक लोग घायल हो गए। दोनों देशों के बीच नागोर्नो-काराबाख क्षेत्र को लेकर संघर्ष चल रहा है।

इसे भी पढ़ें: क्या है QAnon? ट्विटर और फेसबुक के बाद अब यूट्यूब ने ‘क्यूएनोन’ पर लगाम लगाने के लिए कदम उठाए

आर्मीनिया के रक्षा मंत्रालय ने मिसाइल हमले की बात से इनकार किया हैं, लेकिन नागोर्नो-काराबाख के अलगाववादियों ने आजरबैजान के गांजा शहर में सैन्य प्रतिष्ठानों पर कथित हमलों को लेकर बयान जारी किया है। हालांकि उन्होंने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

इसे भी पढ़ें: कोरोना की दूसरी लहर की आशंका और अमेरिकी चुनाव के कारण एशियाई शेयर बाजार रहे मिश्रित

आजरबैजान के अधिकारियों ने कहा कि सोवियत निर्मित स्कूड मिसाइल ने गांजा में बीती रात लगभग 20 रिहाइशी इमारतों को ध्वस्त कर दिया। बचावकर्मियों को पीड़ितों और घायलों को मलबे से बाहर निकालने के लिये घंटों मशक्कत करनी पड़ी।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज