By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 04, 2026
सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी रविवार को द्विपक्षीय सैन्य सहयोग को मजबूत करने के तरीकों का पता लगाने के लिए दो दिवसीय दौरे पर संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के लिए रवाना हुए।
जनरल द्विवेदी यूएई के शीर्ष सैन्य अधिकारियों के साथ व्यापक वार्ता करेंगे। भारतीय सेना ने सोशल मीडिया पर कहा, यह दौरा आपसी समझ को गहरा करने, साझा हितों के क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने और दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को आगे बढ़ाने की साझा प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है।
सेना प्रमुख का यह दौरा खाड़ी क्षेत्र में तेजी से हो रहे घटनाक्रम के बीच हो रहा है, जिसमें यमन की स्थिति को लेकर यूएई और सऊदी अरब के बीच बढ़ते तनाव भी शामिल हैं।