सेना प्रमुख बोले- आतंकवादियों को पनाह देने की अपनी आदत से लाचार है पाकिस्तान, चीन के साथ गतिरोध पर कही यह बात

By अंकित सिंह | Jan 15, 2022

सेना दिवस परेड के मौके पर सेना प्रमुख जनरल एमएम नवरणे ने पिछले साल को सेना के लिए अत्यधिक महत्वपूर्ण और चुनौतीपूर्ण बताते हुए कहा कि महिलाओं को समान अवसर देने के लिए सेना ने बड़ा कदम उठाया है। अब वे एक उच्च पद पर आ सकती हैं और बड़ी जिम्मेदारियां ले सकती हैं। इस साल एनडीए में महिला कैडेट्स भी शामिल होंगी और आर्मी पायलट के तौर पर महिला पायलट की मंजूरी शुरू हो जाएगी। पूर्वी लद्दाख में चीन के साथ गतिरोध को लेकर नवरणे ने कहा कि स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए हाल में भारत-चीन के बीच 14वें दौर की सैन्य-स्तरीय वार्ता हुई। जनरल नरवणे ने कहा विभिन्न स्तरों पर संयुक्त प्रयासों से कई क्षेत्रों से सेनाएं पीछे हटी हैं, जो एक रचनात्मक कदम है। उन्होंने कहा कि हमारा संदेश स्पष्ट है कि भारतीय सेना देश की सीमाओं पर यथास्थिति को एकतरफा बदलने के किसी भी प्रयास को सफल नहीं होने देगी। सेना प्रमुख ने कहा कि पिछले साल चीन के तनाव के कारण सेना के लिए चुनौतीपूर्ण था और हाल ही में स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए 14वीं बैठक हुई। कई बिंदुओं पर विघटन था। नरवणे ने कहा कि पाकिस्तान आतंकवादियों को पनाह देने की अपनी आदत से लाचार है। सीमा पार प्रशिक्षण शिविरों में तकरीबन 300-400 आतंकवादी घुसपैठ करने के अवसर की तलाश में बैठे हैं। सरहद पार से ड्रोन द्वारा हथियारों की तस्करी की कोशिश भी जारी है। 


प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana