नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की नापक हरकत में सेना का जवान शहीद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 01, 2020

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा के पास शनिवार को पाकिस्तान ने संघर्ष विराम का उल्लंघन कर अग्रिम चौकियों पर भारी गोलीबारी की जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया। एक रक्षा प्रवक्ता ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तानी सेना ने राजौरी सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। प्रवक्ता ने कहा, “भारतीय सेना ने शत्रु की गोलीबारी का मुंहतोड़ जवाब दिया।” 

इसे भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के राजौरी में घुसपैठ की बड़ी कोशिश नाकाम, सेना ने पाकिस्तानी आतंकवादियों को मार गिराया 

उन्होंने कहा कि गोलीबारी में सिपाही रोहिन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उन्होंने दम तोड़ दिया। प्रवक्ता ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के निवासी कुमार, बहादुर और निडर सैनिक थे। उन्होंने कहा कि कृतज्ञ राष्ट्र कुमार के सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा। पिछले एक महीने से कई सेक्टरों में दिन में एक से दो बार पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी की जा रही है।

प्रमुख खबरें

40 साल में सबसे बुरा प्रदर्शन, स्थानीय चुनाव के बाद क्या अब ऋषि सुनक की आगे की राह हो जाएगी और मुश्किल?

इंग्लैंड, बांग्लादेश , दक्षिण अफ्रीका में अगस्त 2024 से जनवरी 2025 के बीच टेस्ट खेलेगा पाकिस्तान

राजस्थान के राजसमंद में विदेशी नागरिक की मकान की बालकनी से गिरकर मौत

Mumbai में NCB ने किया अंतरराज्यीय ड्रग सिंडिकेट का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार