सेना ने कठुआ से 40 किलोग्राम विस्फोटक किया बरामद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2019

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान सोमवार को करीब 40 किलोग्राम से ज्यादा विस्फोटक बरामद किया। अधिकारी इसके तार आतंकवाद से जुड़े होने की जांच कर रहे हैं। एक अधिकारी ने बताया कि पुख्ता सूचना पर, सैनिक बिलावर तहसील की मल्हार पट्टी के देवल गांव में तलाशी ले रहे थे, तभी खलील नाम के व्यक्ति के घर पर छापा मारा गया था।

 

उन्होंने बताया कि खलील की पत्नी ने सैनिकों को आते देख विस्फोटकों से भरे दो थैलों को घर से बाहर ले जाने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। उन्होंने बताया कि इन थैलों का वजन 20-20 किलोग्राम था, जिन्हें जब्त कर लिया गया। अधिकारी ने बताया कि सेना खलील की गतिविधियों पर करीब से निगाह रख रही थी। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और बरामदगी के बारे में पूछताछ की जा रही है।

 

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज