Kashmir Art Exhibition में कला, शिल्प और फोटोग्राफी का संगम देखकर कला प्रेमी हो रहे प्रभावित

By नीरज कुमार दुबे | Jan 17, 2024

श्रीनगर में सप्ताह भर तक चलने वाली कला प्रदर्शनी को देखने के लिए बड़ी संख्या में कला प्रेमी उमड़ रहे हैं। सरकारी कला एम्पोरियम में आयोजित की गयी इस प्रदर्शनी में कला, शिल्प और फोटोग्राफी को देखकर कला प्रेमी उत्साह से भर जा रहे हैं। हम आपको बता दें कि यह प्रदर्शनी कला, डिज़ाइन, शिल्प और फोटोग्राफी के बदलते पैटर्न को भी प्रस्तुत कर रही है। कश्मीर में कला और सौंदर्यशास्त्र के माध्यम से शैक्षिक पुनरुद्धार पर ध्यान केंद्रित करने वाले समूह एडराक के सहयोग से आयोजित यह प्रदर्शनी "नक्श ओ निगार" की थीम पर केंद्रित है, जो विविध प्रकार की कलात्मक अभिव्यक्तियों को प्रदर्शित करती है।

इसे भी पढ़ें: Batool Zehra का गाया Ram Bhajan हुआ वायरल, Kahmiri युवती बोली- PM Modi ने कश्मीरियों की सोच बदल दी

प्रभासाक्षी संवाददाता ने इस कला प्रदर्शनी का जायजा लिया और प्रतिभागियों से बातचीत की। इस दौरान प्रतिभागियों ने प्रदर्शनी को समकालीन कला परिदृश्य को आकार देने वाली विविध आवाजों और दृष्टिकोणों का एक प्रमाण बताया। एक प्रतिभागी ने प्रभासाक्षी को बताया कि "हमें विश्वास है कि आगंतुक प्रभावित और प्रेरित होंगे।" हम आपको बता दें कि सप्ताह भर तक चलने वाली इस प्रदर्शनी में 25 से अधिक व्यक्तियों, मुख्य रूप से विभिन्न क्षेत्रों के युवा छात्रों के कलात्मक प्रयासों को प्रदर्शित किया जाता है। एक अन्य प्रतिभागी ने प्रभासाक्षी को बताया कि "उन्होंने रचनात्मकता का एक गतिशील मिश्रण प्रस्तुत किया है।'' 

प्रमुख खबरें

Mirror Vastu Rules: वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में शीशे की सही संख्या, जानें क्या है शुभ और क्या है अशुभ

Benazir Bhutto Death Anniversary: पाकिस्तान की पहली महिला PM थीं बेनजीर भुट्टो, दो बार संभाली थी देश की सत्ता

Joe Biden की क्रिसमस फैमिली फोटो क्यों हुई सोशल मीडिया पर वायरल, कहां छुप गये बाइडन?

Delhi AQI: दिल्ली में फिर लौटा स्मॉग, वायु गुणवत्ता दोबारा ‘बहुत खराब’ श्रेणी में पहुंची; 355 AQI दर्ज