नेपाल में दिव्यांग लोगों को मुफ्त में दिए गए कृत्रिम ‘जयपुर फुट’

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2019

काठमांडू। कृत्रिम अंग शिविर के उद्घाटन के दौरान नेपाल के कई द्विव्यांगों को मुफ्त में भारत में बने 'जयपुर फुट' दिए गए। ‘भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति’ (बीएमवीएसएस) ने कृत्रिम अंग शिविर की शुरूआत ‘चौधरी फाउंडेशन’ के सहयोग से काठमांडू के ‘नॉर्विक इंटरनेशनल अस्पताल’ से की गई है। ‘चौधरी फाउंडेशन’ नेपाल के पहले अरबपति बिनोद चौधरी का धर्मार्थ संगठन है।

 

इसे भी पढ़ें- सीरिया में आईएस के ठिकानों से निकाले गए 600 लोग: एजेंसी

 

काठमांडू के 50 लोगों को तीन दिवसीय शिविर के दौरान मुफ्त में कृत्रिम अंग दिए जाएंगे। एक अन्य शिविर पश्चिमी नेपाल के नवलपरासी जिले में आयोजित किया जाएगा जहां 400 से अधिक दिव्यांगों को कृत्रिम अंग दिए जाने की उम्मीद है। नेपाल के उप प्रधानमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री उप्रेन्द्र यादव, नेपाल में भारतीय राजदूत मंजीव सिंह पूरी, ‘चौधरी फाउंडेशन’ के अध्यक्ष बिनोद चौधरी और ‘जयपुर फुट’ के अध्यक्ष डी आर मेहता ने रविवार को एकसाथ शिविर का उद्घाटन किया।

इसे भी पढ़ें- FBI पर बरसे ट्रम्प: रूस से तार जुड़े होने के संदेह में उनके खिलाफ चल रही है जांच

 

‘भगवान महावीर विकलांग सहायता समिति’ (बीएमवीएसएस) ने 1975 से अभी 30 देशों में करीब 17 लाख लोगों को कृत्रिम अंग मुहैया कराए हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप प्रधानमंत्री यादव ने कहा कि सरकार निजी क्षेत्र के सहयोग से जरूरतमंद लोगों को कृत्रिम अंग प्रदान करने के लिए एक स्थायी संगठन स्थापित करने की योजना बना रही है।

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग