किडनी संबंधी बीमारी के बाद फिर काम पर लौटे अरुण जेटली, कार्यभार संभाला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 23, 2018

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अरुण जेटली के किडनी संबंधी बीमारी से उबरने के बाद आज उन्हें फिर से वित्त मंत्री के पद पर नियुक्त किया है। अधिसूचना में कहा गया, ‘‘ भारत के राष्ट्रपति ने, प्रधानमंत्री की सलाह पर, वित्त मंत्रालय और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्रालय का विभाग फिर से अरुण जेटली को सौंपने का निर्देश दिया है।’’

जेटली आज नॉर्थ ब्लॉक स्थित वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के विभाग का काम काज आज फिर से संभालेंगे। गत 14 मई को उनका किडनी प्रतिरोपण हुआ था और उसी दिन उनके मंत्रालयों का प्रभार अंतरिम तौर पर पीयूष गोयल को सौंपा गया था। सर्जरी के बाद से, चिकित्सकों की सलाह पर वह कामकाज से दूर थे। हालांकि उन्होंने नौ अगस्त को राज्यसभा में उपसभापति पद के लिए हुए चुनाव में हिस्सा लिया था। तब वह 14 मई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए थे। 

प्रमुख खबरें

लॉन्च होने जा रही Bajaj Pulsar NS400, जानें क्या होगा खास और कितनी है कीमत

झारखंड कांग्रेस का X अकाउंट क्यों कर दिया गया सस्पेंड? जानें कौन सा फेक वीडियो पोस्ट करने पर गिरी गाज

कांग्रेस नेता Vikramaditya Singh ने भाजपा की Kangana Ranaut को खुली बहस की चुनौती दी

केंद्र के नियंत्रण में नहीं है CBI, पश्चिम बंगाल मामले में सुप्रीम कोर्ट में मोदी सरकार ने जानें क्या कहा?