अरुण जेटली के परिवार को नहीं चाहिए पेंशन, पत्नी ने उपराष्ट्रपति को पत्र लिखकर जताई यह इच्छा

By अंकित सिंह | Oct 01, 2019

दिवंगत पूर्व वित्त मंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता रहें अरुण जेटली के परिवार ने उन्हें मिलने वाली पेंशन लेने से मना कर दिया है। अरुण जेटली की पत्नी संगीता जेटली ने राज्यसभा के सभापति एम वेंकैया नायडू को पत्र लिख कर कहा है कि उनकी पेंशन किसी जरुरतमंद कर्मचारी को दान कर दी जाए जिनकी तनख्वाह कम है। 

इसे भी पढ़ें: पूर्व केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा को राज्यसभा भेजने की तैयारी में भाजपा

संगीता जेटली ने आगे कहा है कि जो काम अरुण जी हमेशा किया करते थे उसे वह जारी रखना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि अगर अरुण जी जिंदा होते तो वह भी यही करते। परिवार को पेंशन के तौर पर लगभग तीन लाख रुपये मिलते। उन्होंने पत्र की एक प्रति प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी भेजी है। बता दें कि 66 साल की उम्र में दिल्ली के एम्स अस्पताल में 24 अगस्त को अरुण जेटली ने अंतिम सांस ली थी। 

 

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America