दो दिन की सऊदी अरब यात्रा पर जाएंगे अरुण जेटली

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2018

नयी दिल्ली। वित्त मंत्री अरुण जेटली दो दिन की आधिकारिक यात्रा पर सऊदी अरब जायेंगे। वित्त मंत्री वहां भारत-सऊदी अरब संयुक्त आयोग बैठक (जेसीएम) की सह-अध्यक्षता करेंगे। एक आधिकारिक बयान में कहा गया है कि जेसीएम का आयोजन रियाद में किया जा रहा है और प्रतिनिधिमंडल आज रात रवाना हो रहा है।

 

जेटली रविवार को यानी 18 फरवरी को सऊदी अरब के वित्त मंत्री के साथ सऊदी-भारत व्यावसायिक परिषद का शुभारंभ करेंगे। इसी दिन वह सऊदी राष्ट्रीय विरासत और सांस्कृतिक उत्सव जनाद्रिया में भारतीय मंडप में भी जाएंगे। जेटली 19 फरवरी को सऊदी अरब के व्यापार एवं निवेश मंत्री माजिद अल कसाबी से द्विपक्षीय मुद्दों पर वार्ता करेंगे। वह अपनी यात्रा के दौरान सऊदी अरब के अन्य गणमान्य लोगों से भी मुलाकात करेंगे। वह 19 फरवरी शाम को स्वदेश लौटेंगे। 

 

प्रमुख खबरें

Vastu Tips: किचन सिंक के नीचे कभी नहीं रखना चाहिए ये चीजें, वरना घर आ सकती है निगेटिव एनर्जी

Kota के कुन्हाड़ी इलाके में नहर में गिरने से एक छात्र की मौत

Meerut में बच्ची से दुष्कर्म के लिए व्यक्ति को 10 साल की सजा

पासपोर्ट प्राधिकरण नवीनीकरण के लिए यात्रा कार्यक्रम नहीं मांग सकता : Supreme Court