Arunachal के मु्ख्यमंत्री समेत चार अन्य भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध चुना जाना तय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 28, 2024

अरुणाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री पेमा खांडू और चार अन्य भाजपा उम्मीदवारों का निर्विरोध विधायक चुना जाना तय है क्योंकि बुधवार को पर्चा दाखिल करने के आखिरी दिन किसी अन्य उम्मीदवार ने उनकी विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल नहीं किया।

अरुणाचल प्रदेश में विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव एक साथ होंगे। 60 सदस्यीय विधानसभा और दो लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों (अरुणाचल पश्चिम और अरुणाचल पूर्व) के लिए मतदान 19 अप्रैल को होगा।

अरुणाचल प्रदेश की दो लोकसभा सीट के लिए 15 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमाएंगे। अरुणाचल प्रदेश में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ 19 अप्रैल को होंगे, जिसके लिए नामांकन दाखिल करने की प्रक्रिया 27 मार्च को समाप्त हो गई।

नामांकन पत्रों की जांच बृहस्पतिवार को की जाएगी और नामांकन पत्र वापस लेने की आखिरी तारीख 30 मार्च है। विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना दो जून को होगी, जबकि लोकसभा चुनाव के नतीजे चार जून को घोषित किए जाएंगे।

खांडू ने फोन पर ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, पांच विधानसभा क्षेत्रों में एकल नामांकन पत्र दाखिल किया गया है। हमें उम्मीद है कि नाम वापसी के आखिरी दिन तक कुछ और (सीटें) जुड़ जाएंगी।’’ केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने कहा कि देश का मिजाज दिखाने में अरुणाचल प्रदेश सबसे आगे है।

केंद्रीय मंत्री किरण रिजिजू ने सोशल मीडिया मंच एक्स पर एक पोस्ट में लिखा ‘‘विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के आखिरी दिन भाजपा ने 3-मुक्तो विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से उम्मीदवार मुख्यमंत्री पेमा खांडू समेत पांच उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचित किया जाना सुनिश्चित किया है।

15 सागली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री रातू तेची, 20 ताली विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र से श्री जिक्के ताको, 23 तलिहा विधानसभा क्षेत्र से श्री न्यातो डुकोम 43 रोइंग विधानसभा क्षेत्र से श्री मुच्चू मीठी।’’ रिजिजू ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आशीर्वाद से राज्य में जबरदस्त विकास हुआ है और लोगों से इतना समर्थन और आशीर्वाद मिला है।

प्रमुख खबरें

Noida में करंट लगने से संविदा कर्मी की मौत, परिजनों को मुआवजा देने की मांग

Delhi की पूर्व और दक्षिण लोकसभा सीट के लिए Bhagwant Mann 11 मई को करेंगे प्रचार

Maharana Pratap Birth Anniversary: जीवन पर्यन्त मुगलों से लड़ते रहे महाराणा प्रताप, देश के लिए सब कुछ न्योछावर कर दिया

Hardeep Singh Nijjar Murder | पढ़ाई करने का वीजा लेकर कनाडा गया था निज्जर की हत्या के मामले में गिरफ्तार संदिग्ध, कुछ ही दिनों में हुआ गिरफ्तार