अरुणाचल प्रदेश सरकार ने विधायक हत्याकांड की जांच NIA को सौंपने का फैसला किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2019

ईटानगर। अरुणाचल प्रदेश सरकार ने खोंसा पश्चिम क्षेत्र के विधायक तिरोंग अबोह और 10 अन्य की संदिग्ध एनएससीएन उग्रवादियों द्वारा की गई हत्या की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) को सौंपने का फैसला किया है। एक अधिकारी ने सोमवार को बताया कि राज्य मंत्रिमंडल की रविवार रात को हुई पहली बैठक में सर्वसम्मति से मामले की जांच एनआईए को सौंपने का फैसला किया गया क्योंकि जांच समयबद्ध तरीके से किये जाने तथा सभी अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कर और उन्हें पकड़ कर शोक संतप्त परिवार के सदस्यों को त्वरित न्याय दिये जाने की आवश्यकता है।

इसे भी पढ़ें: शपथ ग्रहण से पहले, चुने गए भावी मंत्रियों से चाय पर चर्चा करेंगे नरेन्द्र मोदी

मुख्यमंत्री पेमा खांडू की अध्यक्षता वाले मंत्रिमंडल ने एनएससीएन के संदिग्ध उग्रवादियों द्वारा विधायक और 10 अन्य की हत्या किये जाने की भी निंदा की। मंत्रिमंडल ने मृतकों के परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी में ग्रुप सी का पद देने और 20 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने को भी मंजूरी दी। नेशनलिस्ट पीपुल्स पार्टी (एनपीपी) के विधायक अबोह और उनके पुत्र तथा नौ अन्य की एनएससीएन उग्रवादियों ने 21 मई को तिरप जिले के 12 माइल इलाके में उनके वाहनों पर गोलीबारी करके हत्या कर दी थी। विधायक अपने रिश्तेदारों के साथ असम में डिब्रूगढ़ से खोंसा जा रहे थे।