By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 12, 2020
नयी दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव में एकतरफा जीत हासिल करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को राज निवास में उपराज्यपाल अनिल बैजल से मुलाकात की। यह बैठक करीब 15 मिनट तक चली। सूत्रों ने बताया कि दोनों ने शपथ ग्रहण समारोह पर चर्चा की, जो इस सप्ताहांत तक आयोजित किया जा सकता है।
प्रक्रिया के तहत एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के लिए केजरीवाल अपना इस्तीफा भी दे सकते हैं। केजरीवाल आम आदमी पार्टी के नवनिर्वाचित विधायकों के साथ भी बैठक करेंगे। पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक केजरीवाल को विधायक दल का नेता चुनेंगे जिसके बाद वह सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।