पूर्ण राज्य की मांग पर समर्थन जुटाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठेंगे केजरीवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 25, 2019

नयी दिल्ली। आप सुप्रीमो और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के लिए पूर्ण राज्य की मांग पर समर्थन जुटाने को लेकर एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल पर बैठेंगे। यह जानकारी सोमवार को पार्टी संयोजक गोपाल राय ने दी। राय ने कहा कि वह दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित और दिल्ली भाजपा के प्रमुख मनोज तिवारी को पत्र लिखकर इस मुद्दे पर उनका रुख जानेंगे। भूख हड़ताल के केजरीवाल के निर्णय पर भाजपा और कांग्रेस दोनों ने सवाल खड़े किए और कहा कि लोकसभा चुनावों से पहले राजनीतिक फायदे के लिए यह कदम उठाया जा रहा है।

राय ने कहा, ‘‘केजरीवाल की सरकार से कोई मांग नहीं है और पूर्ण राज्य की मांग के मुद्दे पर लोगों को संगठित करने के लिए वह अनशन कर रहे हैं। वह निर्णय करेंगे कि मुद्दे पर लोग कब एकजुट होंगे। तब तक भूख हड़ताल जारी रहेगी।’’उन्होंने कहा कि केजरीवाल की भूख हड़ताल का स्थल अभी तक तय नहीं हुआ है। दिल्ली विधानसभा के बजट के दौरान केजरीवाल ने शनिवार को घोषणा की थी कि वह एक मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे।

इसे भी पढ़ें: नेशनल हेराल्ड मामले में सुब्रह्मण्यम स्वामी से 30 मार्च को होगी जिरह

राय ने कहा कि यह आश्चर्यजनक है कि दिल्ली कांग्रेस की अध्यक्ष शीला दीक्षित अब भाजपा की भाषा बोल रही हैं जिन्होंने पहले दिल्ली के लिये पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग की थी। उन्होंने कहा, ‘‘मैं शीला दीक्षित और मनोज तिवारी को पत्र लिखकर पूर्ण राज्य के मुद्दे पर उनका रूख जानूंगा, जिसका पहले उनके दलों ने समर्थन किया था।’’

 

प्रमुख खबरें

Mirzapur के कालीन भैया जैसा जौनपुर के कोडिन भइया कौन? कप सिरप को लेकर योगी-अखिलेश में भिड़ंत की पूरी कहानी क्या है

भड़काऊ भाषण देती है BJP..., कर्नाटक में Hate crimes prevention bill को लेकर सिद्धारमैया ने भगवा पार्टी पर किया पलटवार

बांग्लादेशी हिंदुओं की मदद के लिए वैश्विक हिंदू समाज को एकजुटता के साथ खड़ा होना होगाः Mohan Bhagwat

Epstein Files से किसने गायब की थीं ट्रंप की तस्वीरें? सवाल उठे तो अमेरिकी न्याय विभाग ने क्या नया बताया