असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना का नया गाना 'अफसोस करोगे' हुआ रिलीज, देखें वीडियो

By रेनू तिवारी | Sep 03, 2020

बिग बॉस 13 में असीम रियाज़ और हिमांशी खुराना को एक दूसरे से प्यार हो गया था। दोनों की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया था। घर से बाहर निकलने के बाद दोनों ने साथ में कई गाने वीडियो सॉन्ग किए हैं। अब आसिम-हिमांशी का एक नया गाना रिलीज हुआ हैं। दोनों संगीत वीडियो, "अफसोस करोगे" में फिर साथ आये हैं। गीत संजीव और अजय द्वारा निर्देशित किया गया है, जिसे स्टेबिन बेन और संजीव चतुर्वेदी ने लिखा है। आसिम रियाज और हिमांशी का "अफ्सोस करोगे" के संगीत वीडियो में  दोनों के बीच गहरा प्यार , तकरार और फिर बिछड़ने की कहानी को दिखाया गया है। 

इसे भी पढ़ें: कंगना रनौत ने फराह खान अली को ट्विटर पर किया ब्लॉक! जानें क्यों हुई थी बहस

आपको बता दें कि आसिम रियाज एक मॉडल थे और हिमांशी पंजाब की जानी-मानी सिंगर और एक्ट्रेस। बिग बॉस 13 के घर में आसिम को हिमांशी से प्यार हो गया था जिसके बाद  दोनों की नजदीकियां बढ़ने लगीं। हिमांशी उस समय किसी ओर को प्यार करती थी लेकिन एलिमिनेशन के बाद आकर हिमांशी ने अपनी सगाई तोड़ दी और आसिम से अपने प्यार का इजहार किया।

 

यहां सुने नया गाना अफसोस करोगे- 

 

प्रमुख खबरें

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार

Four More Shots 4 On OTT: जल्द ओटीटी पर रिलीज हो रहा है फोर मोर शॉट्स का फाइनल सीजन, शरारत और पागलपन से भरी है सीरीज, कब और कहां देखें?

बाबरी की तर्ज पर बंगाल में मस्जिद की नींव, ममता की चुप्पी पर सवाल, राजनीति में उबाल

Bigg Boss 19 Grand Finale: बिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में मचेगा धमाल; सनी लियोनी, पवन सिंह के साथ कई दिग्गज होंगे शामिल, गौरव खन्ना की जीत पर टिकी निगाहें