लोकप्रिय गायिका आशा भोसले को मिला यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 17, 2018

मुंबई। लोकप्रिय गायिका आशा भोसले को पांचवा यश चोपड़ा मेमोरियल अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। गायिका को सदाबहार अभिनेत्री रेखा ने इस अवार्ड से नवाजते हुए कहा कि उन्हें हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक बड़ा कलाकार बनाने का श्रेय गायिका और यश चोपड़ा को जाता है। उन्होंने कहा, ''मैं यहां दो लोगों यशजी और आशा भोसले की वजह से हूं। वह मेरी जिंदगी का हिस्सा हैं। गायिका अंदर और बाहर से खूबसूरत हैं। मैंने मंगेशकर परिवार से काफी कुछ सीखा है।” 

इससे पहले इस अवॉर्ड से लता मंगेशकर, अमिताभ बच्चन, रेखा और शाहरुख खान को नवाजा गया है। इस मौके पर गायिका ने कहा, “अवॉर्ड पाना अच्छा लगता है। यह एक विशेष अवॉर्ड है। मैं उनके नाम का अवॉर्ड पाकर खुश हूं लेकिन मैं दुखी हूं कि वह आज जिंदा नहीं है। मैं हमेशा सोचती हूं कि अगर वह जिंदा होते तो। मुझे कोई उत्तर नहीं मिलता।”

प्रमुख खबरें

Banda में अज्ञात हमलावरों ने किसान को गोली मारी, हालत नाजुक

Delhi High Court ने Mahua Moitra के खिलाफ लोकपाल के आदेश को रद्द किया

Kanpur के जौहरी ने छोटे बेटे को मारा, बड़े को घायल किया, फिर आत्महत्या कर ली

Health Tips: 6 घंटे से कम नींद लेने पर हो जाना चाहिए अलर्ट, शरीर में शुरू हो जाती है गंभीर हलचल