ब्राड के दोहरे झटके के बावजूद लाबुशेन और स्मिथ ने संभाली ऑस्ट्रेलिया की पारी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 05, 2019

मैनचेस्टर। मार्नस लाबुशेन और चक्कर आने जैसी स्थिति के बाद वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ के अर्धशतक और दोनों के बीच शतकीय साझेदारी से आस्ट्रेलिया ने चौथे एशेज क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन चाय तक इंग्लैंड के खिलाफ वापसी की। स्टुअर्ट ब्राड के दोहरे झटके से आस्ट्रेलिया ने 28 रन तक ही दो विकेट गंवा दिए थे लेकिन लाबुशेन (67) और स्मिथ (नाबाद 60) ने तीसरे विकेट के लिए 116 रन की साझेदारी करके टीम का स्कोर तीन विकेट पर 172 रन तक पहुंचाया। चाय के विश्राम के समय ट्रेविस हेड 18 रन बनाकर स्मिथ का साथ निभा रहे थे। 

लाबुशेन ने मौजूदा श्रृंखला में लगातार चौथे अर्धशतक के दौरान 128 गेंद का सामना करते हुए 10 चौके मारे लेकिन तेज गेंदबाज क्रेग ओवरटन की गेंद पर बोल्ड हो गए। बारिश के कारण दूसरे सत्र में सिर्फ 20 ओवर का खेल हो पाया जिसमें आस्ट्रेलिया ने एक विकेट पर 72 रन जोड़े। इस दौरान स्मिथ और लाबुशेन दोनों ने अर्धशतक भी पूरे किए। इससे पहले आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन के टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन मौजूदा श्रृंखला में एक बार फिर उनके सलामी बल्लेबाज नाकाम रहे।

ब्राड ने सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर (00) और मार्कस हैरिस (13) को जल्दी पवेलियन भेजा। इस तेज गेंदबाज ने मैच की चौथी गेंद पर ही वार्नर को विकेटकीपर जानी बेयरस्टा के हाथों कैच करा दिया। मौजूदा श्रृंखला में वार्नर पांचवीं बार ब्राड का शिकार बने। ब्राड ने इसके बाद हैरिस को पगबधा करके आस्ट्रेलिया को दूसरा झटका दिया। हैरिस के आउट होने के बाद स्मिथ क्रीज पर उतरे। लार्ड्स में दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जोफ्रा आर्चर की गेंद स्मिथ की गर्दन पर लगी थी। उन्होंने इस पारी में 92 रन बनाए थे लेकिन बेहोशी जैसी स्थिति के कारण दूसरी पारी में बाहर हो गए थे और आईसीसी के बेहोशी जैसी स्थिति से जुड़े नए नियमों के कारण लाबुशेन उनके विकल्प के तौर पर खेले थे।

इसे भी पढ़ें: मिस्बाह उल हक को चुना गया पाकिस्तान का मुख्य कोच और मुख्य चयनकर्ता

दुनिया के नंबर एक बल्लेबाज स्मिथ ने आर्चर पर चौके के साथ खाता खोला। उन्होंने इसके बाद बेन स्टोक्स पर भी चौका जड़ा। स्टोक्स ने लाबुशेन के खिलाफ पगबाधा की विश्वसनीय अपील की लेकिन अंपायर मराइस इरासमस ने उन्हें नाट आउट करार दिया। इंग्लैंड ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन अंपायर काल के कारण लाबुशेन नाबाद रहे।

 

प्रमुख खबरें

Marsh की अगुवाई में Australia की T20 World Cup टीम घोषित, स्मिथ , मैकगुर्क को जगह नहीं

Salman Khan के घर फायरिंग करने वाले आरोपियों को हथियार सप्लाई करने वाले आरोपी ने की आत्महत्या की कोशिश

ICC T20 World Cup 2024: भारत के टी20 विश्व कप स्क्वॉड का आईपीएल में कैसा है प्रदर्शन, यहां जानें

भारतीय मूल की ब्रिटिश लेखिका को London University ने ‘Doctorate’ की मानद उपाधि प्रदान की